
Railway Employees Medical Card: भारतीय रेलवे (Railway) अपने कर्मचारियों के लिए सरकारी इलाज की सुविधा को बेहतर करने के लिए एक नीति लेकर आया है। इस नीति के बदौलत रेलवे कर्मचारी, पेंशनर्स और उनके आश्रित AIIMS और PGI जैसे अस्पतालों में इलाज करवा सकता है। रेलवे कर्मचारियों को 100 रुपये वाला कार्ड दिखाने पर अस्पतालों में इलाज मिलेगा। दरअसल, कर्मचारियों के लिए रेलवे यूनिक मेडिकल आइडेंटिफिकेशन (UMID) कार्ड जारी करेगा।
बता दें कि रेलवे की इस नई नीति से करीब 37 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा, जिनमें 12.5 लाख कर्मचारी और 15 लाख से अधिक पेंशनर्स और करीब 10 लाख आश्रितों को इसका लाभ मिलेगा। रेलवे ने बताया कि इस कार्ड की मदद से कर्मचारी, पेंशनर्स या आश्रित कर्मचारी रेलवे के पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल या डायग्रोस्टिक सेंटर में अपना इलाज करवा सकते हैं। इसके साथ ही यदि किसी कर्मचारी के पास UMID नहीं है तो उसका नंबर भी उपचार के लिए मान्य होगा। इस कार्ड के माध्यम से कर्मचारी देश के सभी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (AIIMS) मुफ्त इलाज करा सकते हैं।
रेलवे के कार्यकारी निदेशक ट्रांसफॉर्मेशन प्रणव कुमार ने UMID कार्ड जारी करने के आदेश दिए है। UMID कार्ड हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेंशन सिस्टम के माध्यम से डिजीलॉकर में रखा जाएगा। इसके साथ ही यह कार्ड रेलवे कर्मचारियों-पेंशनर्स की प्रोफाइल पर भी उपलब्ध होगा। रेलवे ने कहा कि विशेष परिस्थितियों में कुछ अस्पतालों के लिए रेफरल जारी किया जाएगा, यह 30 दिन तक ही मान्य होगा।
Published on:
04 Sept 2024 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
