26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली के लिए रेलवे का तोहफा, दिल्ली-पटना के बीच चलाई 4 स्पेशल ट्रेनें, इन ट्रेनों में मिल सकता है कन्फर्म टिकट

Holi Special Train : होली को सिर्फ 10 दिन रह गए हैं। लोग परेशान हैं कि, बिना रिर्जेवेशन के घर कैसे जाएं। तो रेलवे ने होली त्योहार पर घर जाने के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। अब मुस्कुराईए और तुरंत स्पेशल ट्रेन में अपना रिर्जेवेशन कर लीजिए।

2 min read
Google source verification
Railway News : Digital display will be installed in passenger trains

होली के लिए रेलवे का तोहफा, दिल्ली-पटना के बीच चलाई 4 स्पेशल ट्रेनें, इन ट्रेनों में मिल सकता है कन्फर्म टिकट

Delhi-Patna Special Trains : होली का त्योहार इस बार 8 मार्च है। पर जिन्होंने अपना रिजर्वेशन करा रखा है, उनके लिए तो कोई परेशानी नहीं है। पर जिनका रिजर्वेशन नहीं वे मायूस हैं। क्योंकि कई ट्रेनों में तो वेटिंग लिस्ट भी खत्म हो गई है। अब तो सिर्फ तत्काल का आसरा है। अगर तत्काल में टिकट मिल गया तो बल्ले—बल्ले। नहीं तो गए काम से। पर घबराइए नहीं होली पर रेलवे का तोहफा हाजिर है। रेलवे ने कई रुटों पर स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। दिल्ली से अगर पटना जाना है या फिर पटना से दिल्ली आना है तो रेलवे विभाग ने 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।
उत्तर रेलवे की तरफ से आनंद विहार टर्मिनल-पटना के बीच गति शक्ति एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पूर्व मध्य रेल ने पहले 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन और गुरुवार को 6 और नई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

आनंद विहार टर्मिनल-पटना के बीच गति शक्ति एसी स्पेशल ट्रेन चलेगी

उत्तर रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल-पटना के बीच गति शक्ति एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। गति शक्ति एसी स्पेशल ट्रेन का नंबर 02250/02249 है। यह ट्रेन वाया कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पं. दीनदयाल उपाध्याय व दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। रेलवे ने इस ट्रेन के लिए आरक्षित टिकट लेने की सुविधा शुरू कर दी है। ट्रेन संख्या 02250 आनंद विहार टर्मिनल-पटना गति शक्ति एसी सुपरफास्ट 4 मार्च को रात 11.15 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 4.40 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 02249 पटना-आनंद विहार टर्मिनल गति 5 मार्च को पटना से शाम 6.45 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन वातानुकूलित 3 टीयर श्रेणी के डिब्बों वाली है।

पूर्व मध्य रेलवे का स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

- गाड़ी सं. 02191/02192 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल
- गाड़ी सं. 02155/02156 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमालपति होली सुपरफास्ट स्पेशल
- गाड़ी सं. 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल
- गाड़ी सं. 01123/01124 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल
- गाड़ी सं. 01043/01044 लोकमान्य तिलक -समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल
- गाड़ी सं. 09011/09012 वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल
- 02250/02249 आनन्द विहार टर्मिनल-पटना के बीच होली स्पेशल रेलगाड़ी (कुल 02 फेरे)

यह भी पढ़े - होली को लेकर ट्रेनों में मारामारी शुरू, वेटिंग लिस्ट 200 के पार पहुंची, जानें कैसे मिलेगा कन्फर्म टिकट