
भारतीय रेलवे न सिर्फ आम भारतीयों के यातायात में अहम रोल निभाता है। बल्कि वो आज भी लोगों को कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं देने के लिए जाता है। लेकिन अब खबर है कि केंद्र की मोदी सरकार इंडियन रेलवे की शान कही जाने वाली शताब्दी और राजधानी ट्रेनों को बंद करने की तैयारी में है। जी हां, आपने सही पढ़ा, दरअसल भारतीय रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का स्लीपर वैरिएंट पेश करने की तैयारी में है। यह 200 किमी प्रति घंटे की गति से रफ्तार भरेगी और लंबी दूरी की यात्रा के लिए इसे डिजाइन किया गया है।
चरणबद्ध तरीके से शताब्दी और राजधानी को रिपलेस करेगी वंदे भारत
फाइनेंशियल एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के महाप्रबंधक बीजी माल्या ने बताया था कि कई जगहों पर जहां वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च की गई है, इसका शेड्यूल शताब्दी एक्सप्रेस से काफी मेल खाता है। इससे पता चलता है कि शताब्दी ट्रेनों की जगह वंदे भारत लाने की संभावना है।
वहीं, रेलवे अधिकारियों ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चरणबद्ध तरीके से शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेंगी। इस सेमी-हाई-स्पीड स्वदेशी ट्रेन के स्लीपर वैरिएंट को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। मालूम हो कि राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को इंडियन रेलवे की प्रीमियम सर्विस में से एक माना जाता है, जो राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली को विभिन्न राज्यों की राजधानियों से जोड़ती है।
लोगों के बीच पॉपुलर हो रही वंदे भारत
मालूम हो कि वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) की ओर से इसे डेवलप और डिजाइन किया गया है। यह देखने में आकर्षक और पूरी तरह से एसी युक्त है। वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं और सर्विस मुहैया कराती है। खास बात यह भी है कि यात्रियों के बीच वंदे भारत ट्रेनें काफी लोकप्रिय हुई हैं। यही वजह है कि भारतीय रेलवे अब इसके विस्तार की तैयारी में है। पूरे देश में वंदे भारत ट्रेनों का जाल बिछाने की तैयारी है।
Updated on:
28 May 2024 09:15 pm
Published on:
28 May 2024 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
