11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अब ट्रेन में कंबल-बेडशीट की सफाई की न ले टेंशन, रेलवे ने उठाया यह कदम

Indian Railways: उत्तर रेलवे द्वारा गुणवत्ता सुधार के लिए नए मानक लागू हो रहे है। मौजूदा समय में यह सुधार राजधानी, तेजस जैसी विशेष और प्रतिष्ठित ट्रेनों में पायलट आधार पर शुरू हो रहा है।

2 min read
Google source verification

Indian Railways: भारतीय रेलवे में रोजाना बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते है। ट्रेनों में सफर करना सस्ता और आरामदायक होता है। ऐसी कोच में यात्रियों को चादर और कंबल दिया जाता है। लेकिन बीते कुछ दिनों से यात्रियों को दिए जाने वाले ऊनी कंबलों की गुणवत्ता और स्वच्छता को लेकर चिंता बढ़ी हुई है। इसी बीच रेलवे ने कहा है कि जल्द ही एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा, जिसमें जम्मू और डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेनों में सभी कंबलों का यूवी रोबोटिक सैनिटाइजेशन हर राउंड ट्रिप के बाद किया जाएगा।

अब हर ट्रिप के बाद कंबलों की यूवी सेनेटाइजेशन प्रक्रिया

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंचार अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे में उपयोग होने वाले लेनिन की सफाई हर उपयोग के बाद की जाती है। लेनिन की सफाई विशेष रूप से मैकेनिकल लॉन्ड्री में होती है। यह पूरी तरह से निगरानी में की जाती है। इसमें सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं और पूरी प्रक्रिया का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसके अलावा, समय-समय पर अधिकारियों और पर्यवेक्षकों द्वारा अचानक परीक्षण भी किया जाता है। अच्छी तरह से जांच करने के बाद ही लेनिन को यात्रियों को दी जाती है।

राजधानी-तेजस ट्रेनों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू

रेलवे अधिकारी ने कहा कि उत्तर रेलवे द्वारा गुणवत्ता सुधार के लिए नए मानक लागू हो रहे है। मौजूदा समय में यह सुधार राजधानी, तेजस जैसी विशेष और प्रतिष्ठित ट्रेनों में पायलट आधार पर शुरू हो रहा है। माना जा रहा है कि यह नई प्रकार की लेनिन बेहतर गुणवत्ता की हैं। यह लम्बी और चौड़ी है और फैब्रिक भी ज्यादा बढ़िया है। इसका उपयोग करने से यात्रियों को बेहतर अनुभव होगा और पहले से ज्यादा संतुष्टि मिलेगी।

अब महीने में दो होगा ब्लैंकेट की सफाई

उन्होंने बताया कि साल 2010 से पहले ब्लैंकेट की सफाई का प्रोटोकॉल था कि उसे हर दो या तीन महीने में एक बार साफ करना होता था। अब इसको हर महीने में दो बार साफ किया जा रहा है। जहां लॉजिस्टिक समस्याएं होती हैं, वहां इसे महीने में एक बार साफ करना होता है। इसके साथ ही उत्तर रेलवे हर 15 दिन में नेफ्थलीन वेपर हॉट एयर क्रिस्टलाइजेशन का प्रयोग किया जाता है। यह एक बहुत प्रभावी और समय-परीक्षित तरीका है। इससे ट्रेन यात्रियों को एक बेहतर सफाई और सुविधा अनुभव हो रहा है।