18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम को फुलवारी शरीफ थाने लेकर आई मेघालय पुलिस, खाने के लिए पूछा तो कर दिया मना

Raja Raghuvanshi Murder Case: गाजीपुर से बक्सर के रास्ते पटना पहुंची सोनम को फुलवारी शरीफ थाने में रखा गया। 4-5 अधिकारी उसे लेकर थाने पहुंचे, साथ में एक महिला कांस्टेबल भी है।

Sonam Raghuvanshi (Photo – Video screenshot ANI X)

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस सोमवार देर रात लेकर शिलॉन्ग रवाना हुई। गाजीपुर से बक्सर के रास्ते पटना पहुंची सोनम को फुलवारी शरीफ थाने में रखा गया। टीम को पटना पहुंचने में करीब पांच घंटे लगे। बता दे कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम शादी के बाद 20 मई को हनीमून पर गए थे। 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके से लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला था। इसके बाद वह भी लापता हो गई थी।

पटना के फुलवारी शरीफ थाने में सोनम

बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब 5:15 बजे पुलिस सोनम को लेकर पटना पहुंची।पटना के फुलवारी शरीफ थाने में सोनम को रखा गया है जहां का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस पटना से आज दोपहर 12:25 बजे हवाई जहाज से कड़ी सुरक्षा में सोनम को गुवाहाटी लेकर जाएगी। सोनम को सोमवार की रात गाजीपुर में जिला जज की कोर्ट में पेश किया गया। शिलॉन्ग पुलिस को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड सौंपी गई है।

4-5 अधिकारी सोनम को लेकर पहुंचे थाने

पटना के फुलवारी शरीफ थाना के एएसआई सुरेंद्र कुमार ने सोनम के पहुंची की जानकारी दी है। उन्होंने कहा​ कि सोनम नाम की महिला को पुलिस थाने लाया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 4-5 अधिकारी उसे लेकर थाने पहुंचे। उनके साथ एक महिला कांस्टेबल भी मौजूद है। थाना परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें- Bank holidays: इस सप्ताह 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

खान खाने से किया मना

पुलिस के मुताबिक सोनम को ले जाते समय पूरे रास्ते कोई बातचीत नहीं की। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उसे खाने के लिए बोला गया तो उसने इनकार कर दिया। पूछे जाने पर उसे बताया कि सिर में तेज दर्द हो रहा है और वह सो नहीं पा रही है। उसे बार बार खाने पीने के लिए पूछा गया, लेकिन उसने साफ मना कर दिया।

यह भी पढ़ें- तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सोनम रघुवंशी, खुलेंगे कत्ल के कई राज