27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Board Exams 2024: Rajasthan, MP, UP, Bihar, में कब होंगी बोर्ड परीक्षाएं, कई राज्यों ने जारी कर दी लिस्ट

Board Exams 2024: देश में बोर्ड परीक्षाए फरवरी और मार्च के महीने में आयोजित की जाती है। वहीं, अलग-अलग राज्यों में ये अप्रैल-मई तक होती है। लेकिन इस बार स्टेट बोर्ड भी फरवरी में ही परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी में हैं।

2 min read
Google source verification
   Rajasthan  Board exams 2024 will start from this date also Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Bihar,Jharkhand

अगले साल मार्च के महीने में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर होंगी। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों के मन में बार-बार ये सवाल आ रहा है कि क्या उनके इग्जाम चुनाव के बाद होंगे या पहले तो इसका जवाब आ चुका है। दरअसल, देश में बोर्ड परीक्षाए फरवरी और मार्च के महीने में आयोजित की जाती है। वहीं, अलग-अलग राज्यों में ये अप्रैल-मई तक होती है। लेकिन इस बार स्टेट बोर्ड भी फरवरी में ही परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी में हैं। ऐसे में कई राज्यों ने अभी से परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है।

कब होगी राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। राजस्थान बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच होगी। ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। विद्यार्थी rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

एमपी बोर्ड परीक्षा कब होगी?

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक और 12वीं की 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 के बीच होगी।
वेबसाइट- mpbse.nic.in

फरवरी में ही खत्म हो जाएगी बिहार बोर्ड परीक्षा

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 के बीच होगी। वहीं, बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 के बीच होगी। विद्यार्धी biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर टाइम टेबल देख सकते हैं।

झारखंड बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने झारखंड बोर्ड परीक्षा 2024 का शेड्यूल घोषित कर दिया है। झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 06 फरवरी से 26 फरवरी 2024 के बीच होगी। झारखंड बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 जनवरी 2024 को जारी किए जाएंगे।

UP में 25 जनवरी से शुरु होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अभी तक यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी नहीं की है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 25 जनवरी से 09 फरवरी 2024 के बीच होगी। उसके बाद यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 शुरू होगी वेबसाइट- upmsp.edu.in

ये भी पढ़ें: शराब के नशे में दुल्हन से अश्लील हरकतें करने लगा दूल्हा, लड़की ने शादी से किया इंकार