3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP Candidates First list Lok Sabha Elections 2024: शशि थरूर को टक्कर देगा पीएम मोदी का यह सिपाही, फ़िलहाल संभाल रहा बड़ा पोर्टफोलियो

BJP Candidates First list Lok Sabha Elections 2024: सत्तारूढ़ दल बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियों में जुटी है। पार्टी ने इस चुनाव में अकेले दम पर 370 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है।

2 min read
Google source verification
narendra modi rajeev chandrashekhar

BJP Candidates First list Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज अगले लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कई दिनों तक चले मंथन के बाद आज इन नामों का ऐलान हुआ। इस लिस्ट को देख कर कहा जा सकता है कि बीजेपी एक भी सीट पर विपक्ष के सामने कमजोर नहीं दिखना चाहती है। आसनसोल सीट पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह को उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने यह बता दिया है कि अपने 370 सीटों के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर वो कितनी आतुर है। यहां से टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिंह सांसद हैं।

सूची में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं गुना से मौजूदा उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ने वाले हैं।

वाराणसी से लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाये जाने पर पीएम मोदी ने खुशी जताते हुए एक्स पर लिखा, "हमारी पार्टी ने कुछ सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और बाकी सीटों की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी। मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्हें हमारी पार्टी के उम्मीदवारों के रूप में नामित किया गया है और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। हम सुशासन के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोगों के पास जा रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रगति का लाभ सबसे गरीब लोगों तक पहुंचे। मुझे यकीन है कि भारत के 140 करोड़ लोग हमें फिर से आशीर्वाद देंगे और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने और एक विकसित भारत बनाने में हमें और भी ताकत देंगे।"

पीएम मोदी के बेहद करीबी माने जाने वाले और तीन बार राज्यसभा सदस्य रहे केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को बीजेपी ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए केरल के तिरुवनंतपुरम से अपना उम्मीदवार बनाया है। वर्तमान सरकार में उन्हें पीएम मोदी ने कई पोर्टफोलियो दे रखा है। जी-20 समिट के दौरान भी इनकी सक्रियता खूब चर्चे में रही थी। फ़िलहाल राजीव चंद्रशेखर कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री हैं।

राज्यसभा की ट‍िकट न म‍िलने के बाद राजीव चंद्रशेखर ने कहा था क‍ि वह अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उत्साहित हैं और अपने राजनीतिक करियर में नए रोमांचक की प्रतीक्षा कर रहे हैं। राजीव चंद्रशेखर का वर्तमान राज्यसभा कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। जिस सीट से राजीव चंद्रशेखर को उम्मीदवार बनाया गया है वहीं से कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे शशि थरूर सांसद हैं। राजीव इन्हीं के सामने चुनौती पेश करेंगे।