
Rakhi Shayari in Hindi: भाई-बहन के आपसी प्रेम का पर्व रक्षाबंधन हिंदू धर्म के प्रमुख त्यौहारों में एक है। इस मौके पर आप रक्षा बंधन शायरियों के माध्यम से अपनों को बधाई संदेश दे सकते हैं। यहां पढ़िए ऐसी ही कुछ शायरियों के बारे में
जब भी मुसीबत पड़ेगी हम पर,
हमारे हक में दुआ मांगेगा कौन?
जब बहनें ही न रहेंगी इस दुनिया में,
तो राखी बांधेगा कौन?
गुलशन से कोई फूल मयस्सर न जब हुआ
तितली ने राखी बांधी दी कांटे की नोक पर।
न मांगे वो धन और दौलत, न मांगे उपहार,
चाहत बहन की इतनी कि बस बना रहे प्यार।
गम न कोई पास में आए, खुशियां मिलें हजार,
मेरी बहन की हर मनोकामना पूरी हो यही है दुआ दिल से।
वो सदा ख्याल रखता है उसका,
और उसे सिर आंखों पर बिठाता है।
दुनिया का हर भाई अपनी बहन को,
जी-जान से भी ज्यादा चाहता है।
भाई की कलाई पर राखी बांधे बहना,
मांगती है वादा संग ही रहना,
बना रहे यूं ही रिश्ता बना रहे ये प्यार,
मेरी प्यारी बहना को मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।
मन को छू जाती है तेरी हर बात,
आंखों से पढ़ लेती हो मेरे जज्बात,
राखी बांध हर लेती हो हर सब दुख,
जीवन में इससे बड़ा नहीं कोई सुख।
सावन के महीने में जो पावन पर्व ये आता है,
हर बहन को अपने भाई से मिलवाता है।
रक्षाबंधन का ये त्यौहार है ऐसा,
भाई-बहन के लिए ढेरों खुशियां लाता है।
कितने दिनों के बाद,
सूनी कलाई पर बहना का प्यार आया है।
ये प्यार ही है जिसने भाई का जीवन जगमग बनाया है,
मेरी प्यारी बहना को राखी की बधाई।
भाई की खुशियों की खातिर मांगे बहन दुआएं,
दुख की घडियां भाई के जीवन में कभी न आए।
बांध रही है राखी बहना,
माथे चंदन तिलक लगाए।
कह रही ईश्वर से,
सब बलाओं से वो भाई को बचाए।
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है।
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
प्यार और खुशियों का त्यौहार है।
Published on:
22 Aug 2021 07:29 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
