
Raksha Bandhan 2021 Wishes and Quotes
Happy Raksha Bandhan 2021 Quotes : भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक ‘रक्षा बंधन’ आज देशभर में मनाया जा रहा है। रक्षा सूत्र का त्योहार रक्षाबंधन का हर बहन को पूरे साल इंतजार रहता है। भाई-बहन पास हों या दूर, उनके लिए राखी का त्योहार बहुत ही खास मायने रखता है। इस त्योहार को सेलीब्रेट करके हर भाई बहन अपने इस रिश्ते को और भी मजबूत बनाते हैं। रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाईयों की लंबी आयु के लिए रक्षा सूत्र बांधती हैं और आरती उतारती हैं। फिर माथे पर तिलक लगातर मिठाई खिलाती हैं। इसके बाद भाई अपनी बहन को रक्षा करने का वचन और उपहार देता है। इन खास मैसेजेज को आप अपनी बहन या भाई को भेजकर अपने रिश्ते को मजबूत और उसमें प्यार भर सकते हैं।
इन स्पेशल मैसेज व कोट्स से विश करें रक्षाबंधन
1.
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।
राखी की शुभकामनाएं
2.
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना, तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
3.
आया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार
रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने
अपनी भाई की कलाई पर प्यार।।
4.
रेशम की डोरी फूलों का हार
सावन में आया राखी का त्योहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है
देखो दोनों में कितना है प्यार।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
5.
लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान,
भाई-बहनों में बसती है एक दूजे की जान,
करता है भाई, पूरे बहनों के अरमान।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं
6.
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया,
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।
हैप्पी रक्षाबंधन 2021
7.
सावन की रिमझिम फुहार में,
रक्षाबंधन के त्यौहार में,
भाई बहन की मीठी सी तकरार में,
खूब प्यार और स्नेह मिले मेरे भाई को इस संसार में,
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं
8.
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार।
9.
है ये कच्चे धागों का बंधन टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा,
बंधेगी राखी सूनी कलाई पर और तिलक माथे पर सज जायेगा,
है ये बंधन एक विश्वास का जिंदगी भर साथ निभाएगा।
रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं।
10.
बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़,
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक रहे,
ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक।
Happy Raksha Bandhan 2021
Updated on:
22 Aug 2021 06:41 am
Published on:
21 Aug 2021 07:41 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
