27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना के जवानों के लिए स्कूली छात्राओं ने अपने हाथों से बनाई 2 लाख राखियां, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा

रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ गया है। पूरे देश में इसकी तैयारी शुरू हो गई है। चौक-चौराहों पर रंग-बिरंगी राखियां बिकती नजर आ रही हैं। भाई-बहन के प्यार को समर्पित यह त्योहार इस बार 11-12 अगस्त को मनाया जाएगा। जिसके लिए सरहद पर तैनात जवानों के लिए स्कूली छात्राओं ने दो लाख राखियां बनाई है।

2 min read
Google source verification
rajnath_singh.jpg

Rakshabandhan: School Students made 2 lakh Rakhi for Army Jawan

रक्षाबंधन पर देश की सुरक्षा के लिए सरहदों पर तैनात जवानों के हाथों में स्कूली छात्राओं द्वारा बनाई गई राखी सजेगी। आज स्कूली छात्राओं और स्वयंसेवी संगठनों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर जवानों के लिए उन्हें दो लाख राखियां सौंपी। ये राखियां स्कूली छात्राओं ने अपने हाथों से बनाई है। जिसे रक्षाबंधन के अवसर पर सीमा पर तैनात जवानों तक भेजा जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राखियां को प्राप्त करने की जानकारी ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने ट्वीट किया कि भारतीय सेना की सलामती की कामना करते हुए आज स्कूली छात्रों एवं स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े युवाओं ने मुझे उनके लिए राखियाँ भेंट की। इन राखियों को मैंने सहर्ष स्वीकार किया है, जिन्हें तीनों सेनाओं के प्रमुखों के माध्यम से सीमाओं पर तैनात सैनिकों के लिए भेजा जाएगा।

परिवार से दूर सीमा पर देश रक्षा में लगे रहते हैं जवान-
बताते चले कि राखी पर्व भाई बहन के स्नेह और उस परस्पर भरोसे को समर्पित है, जिसमें नि:स्वार्थ सुरक्षा का वचन दिया जाता है। इस त्योहार पर बहनें भाइयों के घर या भाई बहनों के घर जाते हैं। लेकिन देश की सुरक्षा के लिए सरहदों पर तैनात लाखों जवानों को इस त्योहार पर भी अपने परिवार से दूर रहना होता है।
ऐसे में इन जवानों के लिए हर साल कई स्वयंसेवी संगठन, संस्थाएं व स्कूली छात्र राखियां बनाती हैं।

दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों की छात्राओं की पहल-
दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों के छात्रों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दो लाख राखियां सौंपी हैं। इन राखियों को बच्चों ने भारतीय सेना के जवानों के लिए खुद तैयार किया है। छात्रों का कहना है कि सीमा पर पहरा दे रहे जवानों के लिए राखी बनाई है, क्योंकि अपने घरों से दूर जवान हमारे देश की सेवा कर रहे हैं। बता दें कि इस साल रक्षाबंधन के डेट को लेकर कंफ्यूजन है। कई जगह 11 तो कई जगह 12 अगस्त को राखी मनाए जाने की जानकारी सामने आ रही है।

यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर 10-11 अगस्त को बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

सेना प्रमुखों से बातकर सरहद तक भेजी जाएगी राखियां-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के लिए स्कूली छात्राओं द्वारा बनाई गई राखियां प्राप्त करने के बाद बताया कि इन्हें तीनों सेना प्रमुखों से बात कर सरहदों पर तैनात जवानों के लिए भेजा जाएगा। दिल्ली की स्कूली छात्राओं की इस पहल की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। सेना के जवान अपने माता-पिता-भाई-बहन-बच्चों से दूर रहते हुए देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। ऐसे में उनकी जब स्कूली छात्राओं द्वारा बनाई राखी मिलेगी तो उन्हें भी खुशी का अहसास होगा।