
Ram Nath Kovind will be new Neighbour of congress leader Sonia Gandhi
भारत के निर्वतमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है। देश के नए राष्ट्रपति के लिए मतदान हो चुका है। 24 को निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल पूरा होने के एक दिन बाद 25 जुलाई को देश के नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होगा। जिसके बाद रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति भवन खाली करना होगा। देश के नए राष्ट्रपति प्रेसिडेंट हाउस में शिफ्ट होंगे।
प्रेसिडेंट हाउस खाली करने के बाद रामनाथ कोविंद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पड़ोसी बनेंगे। कार्यकाल पूरा करने के बाद रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन से 12, जनपथ में चले जाएंगे। जो सोनिया गांधी के आवास के करीब है। बता दें कि सोनिया गांधी 10 जनपथ में रहती हैं, जबकि कोविंद 12 जनपथ में रहेंगे, जो लुटियंस दिल्ली के सबसे बड़े बंगलों में से एक है।
12 जनपद में 30 साल तक रहे थे रामविलास पासवान-
रामनाथ कोविंद को जो बंगला मिलेगा, वह पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को मिला हुआ था। रामविलास पासवान का परिवार करीब 30 साल तक इस बंगले में रहा। 2020 में उनके निधन के बाद भी उनका परिवार वहीं बना रहा, लेकिन हाल ही में उनके बेटे और लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने यह बंगला खाली कर दिया।
12 जनपद में ही यूपीए का हुआ था गठन-
बता दें कि 12 जनपथ राजनीति के नजरिए बड़ा अहम बंगला है। 2004 में इसी बंगले में सोनिया गांधी ने रामविलास पासवान से मुलाकात की थी जिसके बाद यूपीए का गठन हुआ था। जल्द ही कोविंद यहां रहने आएंगे, फिलहाल उनके परिवार का सामान बंगले में लाया जा रहा है। बंगले में रंग-रोगन हो रहा है और फर्नीचर बदले जा रहे हैं।
रिटायरमेंट के बाद भी कोविंद को मिलती रहेगी सरकारी भत्ता-
सुरक्षाकर्मियों के लिए बने कमरों की भी रंगाई की जा रही है। वहीं, सुरक्षा कारणों से बंगले के चारों ओर कंटीले तार लगाए गए हैं। रियारमेंट के बाद रामनाथ कोविंद को जीवनभर कई तरह के सरकारी भत्ते मिलते रहेंगे। जबकि उनकी पत्नी सविता कोविंद को भी 30,000 रुपये की सहायता राशि मिलती रहेगी। बता दें कि देश के नए राष्ट्रपति के पद पर एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मूर्मु के आसीन होने की संभावना है। बीते दिनों हुई वोटिंग में उनके पक्ष में जमकर क्रॉस वोटिंग हुई थी।
Published on:
20 Jul 2022 06:40 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
