scriptगुजरात, झारखंड, बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा पर हमला; कई जगह पथराव और आगजनी | Ram Navami processions attacked in Gujarat, Jharkhand, Bengal | Patrika News

गुजरात, झारखंड, बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा पर हमला; कई जगह पथराव और आगजनी

Published: Apr 11, 2022 07:14:27 am

Submitted by:

Mahima Pandey

रामनवमी के अवसर पर देशभर में कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान देश के कुछ राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा देखने को मिली। जुलूस पर अचानक से कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर दिया और आगजनी-पथराव भी किया। इस घटना में लोग घायल हुए हैं।

Ram Navami processions attacked in Gujarat, Jharkhand, Bengal

Ram Navami processions attacked in Gujarat, Jharkhand, Bengal (PC: India TV)

रामनवमी के शुभ अवसर पर, देश के कई राज्यों से सांप्रदायिक झड़पों से जुड़ी कई घटनाएं सामने आई हैं। रामनवमी के अवसर पर निकाले गए शांतिपूर्ण जुलूस के दौरान गुजरात, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक झड़प के मामले सामने आए हैं। ये झड़प गुजरात के हिम्मतनगर और आणंद में, मध्य प्रदेश के बड़वानी, झारखंड के लोहरदगा और पश्चिम बंगाल के दक्षिण हावड़ा में देखने को मिली है।
गुजरात में जुलूस पर हमला-

साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर के छपरिया क्षेत्र में रामनवमी की शोभायात्रा पर हमले की घटना सामने आई जिसमें कुछ पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए हैं। कहा जा रहा है कि अचानक ही जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया गया जब पुलिस कोब घटना की जानकारी मिली तो वो मौके पर पहुंची। स्थिति को अनियंत्रित देख पुलिस ने आँसू गैस के गोले बी दागे। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इस घटना में कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया।
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%A4%E0%A4%A8%E0%A4%97%E0%A4%B0?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के दक्षिण हावड़ा के बीई कॉलेज के नजदीक से विश्व हिंदू परिषद ने राम नवमी के अवसर पर एक क्षोभ यात्रा निकाली थी। ये यात्रा हावड़ा घाट की तरफ जा रही थी लेकिन पीएम बस्ती इलाके के पास जैसे ही जुलूस पहुंचा इसपर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया।

झारखंड
रामनवमी के मौके पर झारखंड के लोहरदगा के हिरही-हेंदलासो-कुजरा गांव की सीमा पर राम नवमी का मेला लगा हुआ था। इस मेले में हिंसा और आगजनी की घटना सामने आई है। इस आगजनी में करीब 10 मोटरसाइकिल और पिकअप वैन को आग के हवाले कर दिया गया। हालांकि, यहाँ पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है लेकिन माहौल अभी भी तनावपूर्ण है।

यह भी पढ़े – करौली हिंसा पर नहीं थमा बवाल, अब संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल को
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो