18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिधूड़ी के अपशब्दों से सियासत में आया भूचाल, दानिश अली बोले – ‘संसद छोड़ने की सोच रहा हूं…’, विपक्ष के निशाने पर भाजपा

Ramesh Bidhuri Comment: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के अर्मयादित बयान के बाद देश की सियासत गरमा गई है। विपक्ष उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। वहीं बीएसपी सांसद ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो मै सांसदी छोड़ दूंगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Ramesh Bidhuri Comment on Danish Ali

Ramesh Bidhuri Comment Row

बीते दिनों संसद के विशेष सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने भरे संदन में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था। जिसके बाद देश की सियासत गरमा गई है। हर तरफ भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की आलोचना हो रही है। इस मामले में भाजपा सांसद के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं बीएसपी सांसद दानिश अली की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

मै रात भर सो नहीं पाया

उन्होंने आगे कहा कि उनके खिलाफ भरे सदन में मुल्ला आतंकवादी जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया। ‘जब मेरे जैसे निर्वाचित सदस्य की यह हालत है तो एक सामान्य व्यक्ति की क्या हालत होगी। मै रात भर सो नहीं पाया, मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा, स्पीकर जांच कराएंगे वरना भारी मन से मैं इस संसद को छोड़ने के बारे में भी सोच रहा हूं. क्योंकि यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.’
यह भी पढ़ें: शो कैंसिल होने के बाद रैपर शुभ का छलका दर्द, भारत को लेकर कही ये बात

राहुल गांधी ने दानिश अली से की मुलाकात

बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीएसपी सांसद दानिश अली से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंटर पर दो फोटो शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा, नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान। वहीं इस मामले में विपक्ष भाजपा पर निशाना साध रही है और सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग कर रही है।
यह भी पढ़ें: UN में भारत की पाकिस्तान को खरी - खरी, कहा - तुरंत खाली करो POK