9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ratan Tata ने बनाई थी पहली ‘मेड इन इंडिया’ कार, लॉन्च होते ही बनी नंबर वन Car

Ratan Tata First Made In India Car: रतन टाटा का ऑटो सेक्टर में खास योगदान रहा है। दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो (Nano) पेश करनी हो या फिर देश की पहली इंडिजिनियस कार (Indigenous Car) पेश करनी हो ऐसा कारनामा कर दिखाने का श्रेय दिग्गज बिजनेसमैन को ही जाता है।

2 min read
Google source verification
Tata Indica

Tata Indica

Ratan Tata First Made In India Car: टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने कल यानी बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 देर रात को मुंबई के कैंडी हॉस्पिटल में 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। रतन टाटा का ऑटो सेक्टर में खास योगदान रहा है। दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो (Nano) पेश करनी हो या फिर देश की पहली इंडिजिनियस कार (Indigenous Car) पेश करनी हो ऐसा कारनामा कर दिखाने का श्रेय दिग्गज बिजनेसमैन को ही जाता है। भारत में पहली मेड इन इंडिया कार लॉन्च करने वाले भी रतन टाटा ही थे।

Tata Motors ने ही लॉन्च की पहली भारतीय कार (First Indian Car)

टाटा मोटर्स की ओर से पहली डीजल (Diesel) हैचबैक कार टाटा इंडिका (Tata Indica) पेश की गई थी। इसका निर्माण पूरी तरह से भारत में ही किया गया था। इसे इंडिजिनियस कार का भी तमगा मिला। ये कार किसी भी भारतीय कंपनी की ओर से डिजाइन की गई अब तक की सबसे मॉडर्न कार थी। इस कार की कीमत की बात की जाए तो लॉन्चिंग के वक्त यानी 1998 में इस कार को सिर्फ 2.6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मार्केट में लाया गया था। लॉन्च होते ही इस कार ने इंडियन मार्केट में तहलका मचा दिया था।

लॉन्च होते ही बन गई नंबर वन कार बन गई थी

इस कार के लॉन्च होने के 1 हफ्ते के अंदर ही कंपनी को 1 लाख 15 हजार यूनिट्स के ऑर्डर मिले थे। Tata Indica अपने सेगमेंट की नंबर वन कार बन गई थी। इस कार ने मारुति 800, मारुति जेन जैसी कारों को खूब टक्कर दी। डीजल वेरिएंट के आने से लोगों को इस बात की ज्यादा खुशी हुई क्योंकि उस वक्त डीजल ईंधन की कीमत काफी कम थी। टाटा इंडिका के माइलेज की बात करें करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती थी।

ये भी पढ़ें: