27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार के इस बड़े अस्पताल में चूहों का आतंक, मरीज की कुतरीं उंगलियां, तेजस्वी यादव ने वीडियो किया शेयर

Bihar News: मरीज ने बताया कि मेरी कुछ उंगलियों से खून निकल रहा था। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना अस्पताल स्टाफ को दी। यहां चूहों का आतंक है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

May 21, 2025

चूहों ने मरीज की उंगलियां कुतर ली (Photo- Patrika)

Bihar: राजधानी पटना का नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर से सुर्खियों में है। हालांकि इस मामला चौकाने वाला है। अस्पताल में चूहों के आतंक से मरीज परेशान है। यहां पर चूहों ने एक मरीज की उंगलियां काट ली। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।

क्या है पूरा मामला

नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक मरीज भर्ती हुआ था। मरीज का दावा है कि रात में इलाज के दौरान वह सो रहे थे, लेकिन जब सुबह जगा तो देखा कि उनके पैर से खून बह रहा है। 

अस्पताल में चूहों का आतंक

मरीज ने बताया कि मेरी कुछ उंगलियों से खून निकल रहा था। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना अस्पताल स्टाफ को दी। यहां चूहों का आतंक है। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा मचाया। मरीज के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। वार्ड में रात के समय चूहों का आतंक रहता है। इसके अलावा अस्पताल में मरीजों की देखभाल करने के लिए भी पर्याप्त स्टाफ नहीं है।

मामले को संज्ञान में लिया

इस मामले में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के हड्डी विभाग के प्रमुख ने कहा कि हमें घटना की जानकारी मिली है। मामला मेडिकल सुपरिटेंडेंट के संज्ञान में ला दिया गया है।

यह भी पढ़ें- ‘सिंदूर हुआ, हल्दी, मेहंदी बाकी है…’ पहलगाम हमले पर भड़के बाबा बागेश्वर, बिहार में लगाई हिंदू राष्ट्र बनाने की गुहार

तेजस्वी ने साधा निशाना

इस मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और नीतीश सरकार पर सवाल खड़े किए है। एक्स पर पोस्ट करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा- पटना के (NMCH) नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती दिव्यांग मरीज जो रात के समय गहरी नींद में थे तो उनके पैर की उंगलियों को चूहे ने कुतर दिया। इसी अस्पताल में बीते दिनों एक मृतक की आंख को चूहे ने कुतर दिया था लेकिन किसी पर अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई।