8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

RBI का किसानों को बड़ा तोहफा, बिना कुछ गिरवी रखे मिलेगा 2 लाख तक लोन

आरबीआई ने किसानों के लिए कोलैटरल फ्री लोन लिमिट बढ़ा दी है। अब अन्नदाताओं को बिना कोई चीज गिरवी रखे 2 लाख रुपये तक का लोन मिल जाएगा।

2 min read
Google source verification
collateral free loan

Collateral Free Loan: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति ​समिति के फैसलों का ऐलान किया है। आरबीआई गवर्नर ने आज एक बार फिर रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की। इसका मतलब ​आपकी ईएमआई कम नहीं होगी। हालांकि आरबीआई ने किसानों को एक सौगात दी है। केंद्रीय बैंक ने किसानों के लिए कोलैटरल फ्री लोन लिमिट को बढ़ा दिया है।

बिना कोई संपत्ति गिरवी रखे 2 लाख का लोन

आरबीआई ने किसानों के लिए कोलैटरल फ्री लोन लिमिट बढ़ा दी है। अब अन्नदाताओं को बिना कोई चीज गिरवी रखे 2 लाख रुपये तक का लोन मिल जाएगा। हालांकि, इससे पहले यह लिमिट 1.6 लाख रुपये थी। इसका लाभ छोटे और मझोले किसानों को मिलेगा। हालांकि उन्‍हें पहचान और अन्‍य जरूरी कामों के लिए अन्‍य जरूरी कागज देंगे पड़ेंगे।

क्‍या होता है कोलैटरल लोन

कोलैटरल लोन एक ऐसा ऋण है, जिसमें उधारकर्ता को बैंक या वित्तीय संस्था को लोन के बदले किसी संपत्ति या संपत्ति के मूल्य के बराबर गारंटी (सिक्यॉरिटी) के रूप में देना होता है। इस प्रकार के लोन में यदि उधारकर्ता ऋण नहीं चुका पाता है, तो बैंक उस गारंटी को बेचकर अपना पैसा वसूल लेता है।

यह भी पढ़ें- समय पर कैब नहीं आई तो चालक नहीं उबर कंपनी जिम्मेदार, कोर्ट ने लगाया 54 हजार का जुर्माना

कोलैटरल लोन के फायदे

लोअर ब्याज दरें: यह अनसिक्योर्ड लोन (पर्सनल लोन) की तुलना में सस्ता होता है, क्योंकि बैंक को गारंटी मिलती है।
ज्यादा लोन अमाउंट: बड़ी राशि के लिए कोलैटरल लोन आसानी से मिल जाता है।
लंबी अवधि का विकल्प: इसे चुकाने के लिए लंबी अवधि मिलती है।

किस काम के लिए मिलेगा लोन

— फसल बोने और बीज खरीदने के लिए किसान यह लोन ले सकता है।
— सब्‍जी या फल की खेती करने के लिए भी लोन उपलब्ध है।
— खेती की जमीन खरीदने के लिए किसान कोलैटरल लोन ले सकता है।
— अगर कोई किसान दूध, अंडे, मांस या ऊन के लिए यह लोन ले सकता है।
— फसलों को रखने के लिए गोदाम बनाने के लिए भी लोन उपलब्ध है।
— किसान सोलर पॉवर प्रोजेक्‍ट लगाना चाहते हैं तो भी यह मिल सकता है।