18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBI ने नए नोट जारी करने का किया ऐलान, जानें 100 और 200 के पुराने नोटों का क्या होगा?

RBI Currency: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 100 और 200 रुपये के नोटों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। हालांकि इनके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
RBI

RBI ने 100 और 200 के नोटों को लेकर किया बड़ा ऐलान

RBI Currency: होली से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 100 और 200 रुपये के नोटों को लेकर बड़ी घोषणा की है। आरबीआई ने कहा है कि वह जल्द 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है। हालांकि इन नए नोटों की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। महात्मा गांधी (नई) सीरीज के मौजूदा 100 और 200 रुपये के नोटों के जैसा होगा। आरबीआई के मुताबिक, इन नए नोटों पर नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा के साइन होंगे। केंद्रीय बैंक के अनुसार यह एक सामान्य प्रक्रिया है। जिसके तहत हर नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट जारी होते है।

आरबीआई क्यों जारी करता हैं नए नोट

आपको बता दें कि आरबीआई समय-समय पर मौजूदा गवर्नर के साइन के साथ नए नोट जारी करता है। नए RBI गवर्नर की नियुक्ति के बाद नोटों को जारी करना एक रेगुलर प्रोसेस होता है। नए नोट जल्द ही सर्कुलेशन में आने वाले है। संजय मल्होत्रा ने बीते साल दिसंबर 2024 में आरबीआई के 26वें गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास की जगह ली है।

पुराने नोटों का क्या होगा?

केंद्रीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि पहले जारी किए गए सभी 100 और 200 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा रहेंगे और उन्हें बदला नहीं जाएगा। सर्कुलेशन में पुराने बैंक नोटों की वैलिडिटी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। कहने का मतलब यह है कि किसी भी तरह की कोई नोटबंद नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें- नोटबंदी के 8 साल बाद 20 लाख रुपये के पुराने नोट बदले जाएंगे, कोर्ट ने RBI को दिया आदेश

50 रुपये के नए नोट

आरबीआई ने संजय मल्होत्रा के साइन वाले 50 रुपये के नए बैंक नोट जारी करने का ऐलान दिया है। 50 रुपये के नोट भी महात्मा गांधी (नई) सीरीज के मौजूदा डिजाइन वाले होंगे। केंद्रीय बैंक ने यह भी पुष्टि की थी कि पहले से जारी सभी 50 रुपये के नोट लीगल टेंडर और वैध रहेंगे। इन नए नोटों में सिर्फ आरबीआई गवर्नर मल्होत्रा का अपडेटेड हस्ताक्षर होंगे और बाकी कोई बदलाव नहीं होगा।