31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से टकराया इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा, जानें फिर क्या हुआ

मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई थी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Aug 16, 2025

CG Breaking news, Latest cg news

रायपुर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Photo - IANS)

मुंबई एयरपोर्ट पर शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, शुक्रवार को शहर में खराब मौसम के कारण उड़ान भरते समय इंडिगो एयरबस A321 विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया। हालांकि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। घटना पर एयरलाइन ने अपना बयान जारी किया है। इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि विमान का परिचालन दोबारा शुरू करने से पहले आवश्यक जांच, मरम्मत और नियामक मंजूरी ली जाएगी।

रनवे से टकराया पिछला हिस्सा-इंडिगो प्रवक्ता

इंडिगो के प्रवक्ता ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई में प्रतिकूल मौसम के कारण उड़ान भरते समय इंडिगो एयरबस ए321 विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया। इसके बाद, विमान ने एक और अप्रोच किया और सुरक्षित रूप से उतर गया।

‘सुरक्षा एयर लाइन की सर्वोच्च प्राथमिकता’

उन्होंने आगे कहा कि मानक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को परिचालन फिर से शुरू करने से पहले आवश्यक जांच और मरम्मत की जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा एयरलाइन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रवक्ता ने कहा हम इस घटना के कारण अपने परिचालन पर पड़ने वाले किसी भी प्रभाव को न्यूनतम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

पहले भी हुई ऐसी घटना

बता दें कि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है। दरअसल, मार्च में चेन्नई हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान इंडिगो एयरबस A321 विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया था। इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा था कि वह पिछले हिस्से से टकराने की घटना की जाँच कर रहा है।

सितंबर में भी हुआ हादसा

इससे पहले, पिछले साल सितंबर में बेंगलुरु जा रहे एक विमान का टेल स्ट्राइक हुआ था। यह घटना दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के A321 विमान के साथ हुई थी। जांच के बाद इस घटना में शामिल उड़ान दल के सदस्यों को रोस्टर से हटा दिया गया था।