
फोटो- पत्रिका
Weather Update:- देश भर में मानसूनी बारिश (Monsoon Rains) का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने आज उत्तराखंड और केरल के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। IMD ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) में इस सीजन में अब तक सामान्य से अधिक बारिश हुई है। विभाग के मुताबिक इस बार सीजन में 109 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। राजस्थान के अजमेर, पुष्कर, बूंदी और सवाई माधोपुर में भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। विभाग ने कहा कि आज दिल्ली-NCR में लोगों को राहत मिल सकती है। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में भी बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड और केरल के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं रीजन के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने गढ़वाल इलाके के देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले के साथ-साथ पिथौड़ागढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यूपी के कई जिलों में 21 व 22 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मेरठ में भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने कहा कि बिहार में भी अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश होगी। पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भी आज बारिश की उम्मीद है। राज्य में 22 जुलाई से बारिश का क्रम और तेज हो सकता है।
मौसम विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र के मुंबई व उसके आसपास के इलाके में भी बारिश की संभावना है। IMD कहा कि दक्षिण भारत के कई हिस्सों में जमकर बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने आज केरल के उत्तरी जिले कासरगोड, कोझिकोड, कन्नूर और वायनाड में अत्यधिक बारिश की संभावना जताई है।
Updated on:
21 Jul 2025 03:21 pm
Published on:
21 Jul 2025 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
