
Religion Isn't Bigger Than Law': Raj Thackeray Amid Loudspeaker Row
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को 'अज़ान' के लिए लाउडस्पीकरों पर प्रतिबंध लगाने की अपनी मांग फिर से दोहराई। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो महाराष्ट्र में कोई दंगा नहीं चाहते हैं। मनसे प्रमुख ने स्पष्ट किया कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की उनकी मांग अजान के विरोध से नहीं जुड़ी है और कहा कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है।
राज ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते। नमाज अदा करने का किसी ने विरोध नहीं किया, लेकिन अगर आप (मुसलमान) नमाज लाउडस्पीकर पर करते हैं, तो हम भी इसके लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे।" राज ठाकरे ने कहा कि उन्हीं की भाषा में जवाब देने से ये समझेंगे।
राज ठाकरे ने आगे कहा, "मुसलमानों को समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है। 3 मई के बाद, मैं देखूंगा कि क्या करना है।" वहीं, इसपर मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने राज ठाकरे पर तंज कसा और कहा कि उनके बयान चुनाव तक आएंगे। सरकार ऐसी स्थिति को संभालने के लिए काम कर रही है। बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने हाल ही में महाराष्ट्र में शिवसेना-NCP-कांग्रेस सरकार को 3 मई से पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का 'अल्टीमेटम' दिया था।
राज ठाकरे ने चेतावनी दी थी कि यदि मस्जिदों से लाउडस्पीकर नही हटा तो वो इन धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करवाएंगे। राज ठाकरे पांच जून को उत्तर प्रदेश के अयोध्या का दौरा भी करने वाले हैं।
वहीं, इस मामले पर संजय राउत ने राज ठाकरे पर निशाना साधा है। शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि राज ठाकरे ‘‘नया हिंदू ओवैसी’’ है और उनकी पार्टी को ‘‘नई हिंदुत्व AIMIM’’ बताया। इसके अलावा उन्होंने लाउडस्पीकर हटाने की मांग के पीछे बीजेपी की साजिश बताया है।
यह भी पढ़े - शिवसेना लीडर संजय राउत ने देश में सांप्रदायिक हिंसा के प्रकोप पर पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल
Updated on:
17 Apr 2022 04:48 pm
Published on:
17 Apr 2022 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
