2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटियों ने पिता को किया अपमानित, बूढ़े शख्स ने उठा लिया बड़ा कदम, दान कर दी करोड़ों की संपत्ति

तमिलनाडु में भारतीस सेना के एक रिटार्यड अधिकारी ने अपने बच्चों के व्यवहार से दुखी होकर अपनी करोड़ों की संपत्ति मंदिर को दान कर दी। जिसके बाद रिटायर्ड अधिकारी की दोनों बेटियां संपत्ति हासिल करने की कोशिश में जुटी हुई हैं।

2 min read
Google source verification
Arulmighu Renugambal Amman Temple

Arulmighu Renugambal Amman Temple

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुवन्नामलै (Tiruvannamalai) जिले के अरनी इलाके में स्थित एक मंदिर को एक रिटायर्ड फौजी (Retired Army Officer) ने अपनी सारी संपत्ति मंदिर यानी करीब 4 करोड़ रुपए के दो मकानों के कागज दान (Donated) कर दिए। रिटायर्ड फौजी ने बच्चों द्वारा अपमानित किए जाने के बाद अरुलमिगु रेणुगांबल अम्मन मंदिर को चार करोड़ की अपनी संपत्ति दान की। संपत्तियों को हासिल करने के लिए रिटायर्ड फौजी की दोनों बेटियां जद्दोजहद कर रही हैं।

दान पेटी में मिले मकान के कागज

24 जून को मंदिर समिति के अधिकारी हुंडियों (दान पेटी) की जांच कर रहे थे। उस दौरान उन्हें मकान के कागज मिले। मंदिर समिति के अधिकारी कागज देखकर हैरान रह गए। कागजों के साथ एक पत्र भी था। जिसमें सेवानिवृत्त सेना अधिकारी एस विजयन ने लिखा कि वह स्वेच्छा से मंदिर को अपनी संपत्ति दान कर रहे हैं।

विजयन केशवपुरम गांव के रहने वाले हैं। वह बचपन से ही इस मंदिर में पूजा करते आ रहे हैं। अपनी पत्नी वी कस्तूरी से मतभेद होने की वजह से वह करीब 10 साल से अकेले रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं। दोनों विवाहित हैं। एक चेन्नई में और दूसरी वेल्लोर में रहती हैं। उन्हें दोनों बेटियों से कोई सहायता नहीं मिलती है। उनकी बेटियां उन पर संपत्ति अपने नाम करने के लिए दवाब डाल रही थीं। वह दैनिक खर्चों के लिए भी अपमानित करती थीं। उन्होंने कहा कि अब मैं अपनी पूरी संपत्ति उस मंदिर को सौंप रहा हूं। जिसने मुझे आजीवन संबल दिया है।

यह भी पढ़ें: चीन में राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र, पाकिस्तान को सबके सामने लताड़ा

क्या मंदिर की हो जाएगी संपत्ति

मंदिर के कार्यकारी अधिकारी एम सिलंबरासन ने कहा कि सिर्फ दस्तावेजों को हुंडियों में डालने से विजयन की संपत्ति मंदिर की नहीं हो जाएगी। जबतक दानकर्ता विधिवत रूप से अपनी संपत्तियों को मंदिर को ट्रांसफर नहीं कर देते हैं। अभी ये दस्तावेज हिंदू धर्मार्थी विभाग के पास सुरक्षित हैं। मामला उजागर होने के बाद विजयन की दोनों बेटियां संपत्ति हासिल करने में जुटी हुई हैं, जबकि विजयन ने कहा कि मैं अपने वचन से पीछे नहीं हटूंगा। मंदिर समिति से बात करके कानूनी प्रक्रिया पूरी करूंगा।