
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी। (फोटो: एएनआई)
Revanth Reddy BJP criticism over Operation Sindhoor: ऑपरेशन सिंदूर ( Opertion Sindoor )को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी अब बीजेपी (BJP) के निशाने पर हैं। भाजपा ने रेड्डी पर राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को हल्के में लेने और पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा का साथ देने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता एनवी सुभाष ने तंज कसते हुए कहा कि रेड्डी (Revanth Reddy ) को भारत की सैन्य कार्रवाई से ज्यादा "मिस वर्ल्ड ( Miss World) के साथ फोटो खिंचवाने" में दिलचस्पी है। एनवी सुभाष ने आरोप लगाया कि रेवंत रेड्डी की बयानबाजी भारतीय जनभावनाओं से नहीं, बल्कि पाकिस्तानी दुष्प्रचार से मेल खाती है। उन्होंने कहा कि रेड्डी "राजनीतिक हाईकमान को खुश करने के लिए झूठा नैरेटिव गढ़ रहे हैं।"
इससे पहले जय हिंद यात्रा में रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी को "एक अमान्य हजार के नोट जैसा" बताया और कहा कि देश को राहुल गांधी जैसे नेता की जरूरत है जो पाकिस्तान को जवाब दे सके। उन्होंने पीएम से सवाल किया कि "ऑपरेशन सिंदूर में कितने राफेल मारे गए ?"
भाजपा ने रेवंत रेड्डी से सवाल किया कि क्या उन्हें भारतीय सेनाओं के बलिदान पर विश्वास नहीं है? उन्होंने कहा कि “जब ओवैसी जैसे नेता भी पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हैं, तब रेवंत दुश्मन देश की भाषा क्यों बोलते हैं?” भाजपा प्रवक्ता एनवी सुभाष ने सीधा हमला करते हुए कहा: "रेवंत रेड्डी को राष्ट्र की एकता से ज्यादा मिस वर्ल्ड के साथ फ्रंट पेज पर आना पसंद है। क्या यही राष्ट्रीय नेतृत्व है?"
उन्होंने रेड्डी के बयान को "विचित्र, गैर-जिम्मेदाराना और भारत विरोधी स्वरूप" बताया और आरोप लगाया कि वे राहुल और सोनिया गांधी को खुश करने के चक्कर में देश की सशस्त्र सेनाओं का अपमान कर रहे हैं।
भाजपा: “रेवंत रेड्डी पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह बोल रहे हैं।”
कांग्रेस: “रेवंत ने मोदी की असफलताओं को उजागर किया, व्यक्तिगत हमले करके बीजेपी घबरा गई है।”
उधर AIADMK, JDU और अन्य दल: फिलहाल इस पर चुप, लेकिन बीजेपी चाहती है कि विपक्ष रेवंत से दूरी बनाए।
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी आने वाले मॉनसून सत्र में रेवंत रेड्डी के बयान को लेकर अधिकारिक निंदा प्रस्ताव ला सकती है।
टेक्नीकल फॉलोअप: सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े “रेड जोन एरियल स्ट्राइक” फुटेज जारी हो सकते हैं, जो विपक्ष के सवालों का करारा जवाब बनेंगे।
रेवंत रेड्डी हाल ही में एक फैशन इवेंट में मिस वर्ल्ड के साथ तस्वीरों में दिखे। बीजेपी ने इस मौके को "वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने वाली राजनीति" करार दिया। सोशल मीडिया पर #MisWorldNotMissile और #RevanthVsNation जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
Updated on:
31 May 2025 05:53 pm
Published on:
31 May 2025 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
