
Rishabh Pant Car Accident Rrescued by Driver Sushil and Conductor Paramjeet Honoured
Rishabh Pant Accident: सुशील कुमार, परमजीत कुमार... काम एक ड्राइवर तो दूसरा खलासी। कल तक सामान्य रहे ये दोनों आज खास हो चुके हैं। क्योंकि इन्होंने कुछ ऐसा काम किया, जिसकी तारीफ पूरा देश कर रहा है। दरअसल ये दोनो वो फरिश्ते हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत की जान बचाई। हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील और खलासी परमजीत ने पंत की जान कैसे बचाई, यह कहानी आप लोग जान चुके हैं। अब यह जानिए पंत की जान बचाने का इन दोनों क्या-क्या इनाम मिला? शुक्रवार सुबह जैसे ही ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर सामने आई क्रिकेट फैन सदमे में डूब गए। हादसे के बाद पंत और उनकी कार की हालत को देखकर लोग प्रार्थना कर रहे थे। दोपहर बाद तक यह खबर सामने आई कि पंत की हालत स्थिर है। समय रहते दो लोगों ने उनकी मदद कर भारत के होनहार क्रिकेटर की जान बचाई।
न्यू ईयर को मां को सरप्राइज देने रूड़की जाते समय हुआ हादसा
दरअसल पंत न्यू ईयर के मौके पर अपनी मां को सरप्राइज़ देने जा रहे थे। तभी शुक्रवार की सुबह उत्तराखंड के रुड़की के पास उनका एक्सीडेंट हो गया था। इस दौरान दूसरी तरफ से हरियाणा रोडवेज की एक बस आ रही थी। उस बस के चालक सुशील और परिचालक परमजीत ने बहदुरी दिखते हुए भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज की जान बचाई।
जलती कार से पंत को दूर कर भिजवाया अस्पताल
इस हादसे की बात करते हुए बस ड्राइवर ने बताया कि वे क्रिकेट नहीं देखते और वे नहीं जानते थे कि उस दुर्घटनाग्रस्त कार में कौन है। सुशील मान नाम के ड्राइवर ने हादसे के बाद कार से चिंगारी निकल रही थी। पंत कार की खिड़की से लटके थे। उन्हें तुरंत जलती कार से अलगकर पुलिस और एबुंलेंस को फोन कर उन्हें अस्पताल भेजवाया।
पंत की जान बचााने वाले ड्राइवर-खलासी को विभाग ने किया सम्मानित
पंत की जान बचाने वाले हरियाणा राज्य परिवहन निगम के ड्राइवर सुशील कुमार और संवाहक परमजीत को सम्मानित किया गया है। हरियाणा राज्य परिवहन निगम के पानीपत डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने कहा, पानीपत लौटने पर हमने उन्हें अपने कार्यालय में एक प्रशंसा पत्र और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया।
सुशील और परमजीत ने मानवता की मिसाल पेश की
इस दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि सुशील कुमार ने कार को सड़क क डिवाइडर से टकराते हुए देखा, जिसके बाद वह अपने संवाहक के साथ रुके और मदद के लिए दौड़े। दोनों ने ये कहा कि ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ने मानवता की मिसाल पेश की है।
वीवीएस लक्ष्मण ने बताया रियल हीरो
विभाग के अलावा सुशील और परमजीत को उनके काम के लिए सोशल मीडिया पर कई लोगों तारीफ कर रहे हैं। क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने सुशील की तस्वीर को ट्वीट करते हुए रियल हीरो बताया। उत्तराखंड सरकार ने भी दोनों को सम्मानित करने का ऐलान किया है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार सुशील और परमजीत को गुड सेमेरिटयन पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।
हरियाणा के डिप्टी सीएम ने भी का तारीफ
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी सुशील कुमार और परमजीत की तारीफ की। ट्वीट करते हुए डिप्टी सीएम ने लिखा हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो के चालक सुशील कुमार व परिचालक परमजीत ने जिस समझधारी,बौद्धिक तत्परता, बहादुरी का परिचय देते हुए होनहार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की सड़क हादसे में जान बचाने में मदद की है उससे आपकी इंसानियत और जन प्रेम की भावनाओं का परिचय हुआ है।प्रदेश को आप पर गर्व है।
यह भी पढ़ें - पंत की जान बचाने वाले ड्राइवर ने बताई कहानी, लगड़ा रहे थे पंत, शरीर पर नहीं था कपड़ा
अब उत्तराखंड सरकार से मिलेगा सम्मान
पंत की मदद करने वालों को डीजीपी अशोक कुमार सम्मानित करेंगे। प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने यह घोषणा की है कि दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद करने को आगे आये हरियाणा रोडवेज चालक व परिचालक एवं अन्य स्थानीय लोगों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की 'गुड सेमेरिटन' स्कीम के अंतर्गत सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया जाएगा।
हादसे के बाद पहला घंटा पीड़ित के लिए गोल्डन ऑवर
उन्होंने कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना के पीड़ित के लिए पहला एक घंटा यानी गोल्डन ऑवर बहुत महत्वपूर्ण होता है। उस एक घंटे में पीड़ित को आवश्यक उपचार मिलना बहुत महत्वपूर्ण है। आमजन में इस व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए गुड सेमेरिटन स्कीम को लागू किया गया है।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों से बात कर जाना हाल
उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में रेफर किये जाने पर डॉ. रावत ने मैक्स अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पंत के उपचार में डॉक्टरों की टीम जुटी हैं और वह खतरे से बाहर हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों से फोन पर बात कर पंत के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऋषभ पंत के इलाज के लिये हरसंभव मदद करने को तैयार है।
यह भी पढ़ें - ऋषभ पंत की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराकर जली कार, पंत रेफर
Published on:
31 Dec 2022 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
