15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RJD ख्याली पुलाव पका रही, हम BJP के साथ… लोजपा (रामविलास) में टूट पर चिराग की सांसद का तेजस्वी को दो टूक 

Bihar: लोजपा (रामविलास) के सांसदों में टूट के राजद नेताओं के बयान के बाद बिहार का सियासी पारा गर्म है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Prashant Tiwari

Aug 31, 2024

लोजपा (रामविलास) के सांसदों में टूट के राजद नेताओं के बयान के बाद बिहार का सियासी पारा गर्म है। लोजपा (रामविलास) की सांसद वीणा देवी ने शनिवार को कहा कि राजद वाले अफवाह फैलाकर पार्टी नेताओं में मतभेद कराना चाहते हैं। लेकिन, इससे कुछ होने वाला नहीं है। बता दें कि कुछ दिनों पहले आरजेडी के विधायक मुकेश रौशन ने दावा किया था कि लोजपा के तीन सांसद भाजपा के संपर्क में हैं और वो जल्द बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

RJD के लोग ख्याली पुलाव पका रहे

एनडीए के प्रमुख घटक दल लोजपा (रामविलास) की सांसद ने पटना में कहा कि राजद के लोग भ्रम फैला रहे हैं। ऐसी कोई बात नहीं है। हम सभी सांसद अपने नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हम लोग सभी एनडीए में हैं तो फिर भाजपा में शामिल होने की बात कहां है ? हमलोग तो भाजपा के साथ हैं ही। वे लोग ख्याली पुलाव पका रहे हैं।

अपने जंगलराज को याद करे RJD

राजद द्वारा खेला करने के विषय मे पूछे जाने पर वीणा देवी ने कहा कि कहीं कोई खेला होने वाला नहीं है। राजद पार्टी नेताओं में मतभेद कराना चाहते हैं लेकिन इससे कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमारे सभी सांसद अपने नेता के साथ हैं और उनके विजन 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने राजद पर भड़कते हुए कहा कि उन्हें पहले अपने जंगलराज को याद करना चाहिए।

दो केंद्रीय मंत्री आपस में मिलते रहते हैं

राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने से जुड़े प्रश्न पर वीणा देवी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री हैं, ऐसे में दोनों की मुलाकात होती रहती है। राष्ट्रीय लोजपा के प्रमुख पशुपति कुमार पारस के सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्नों पर उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया। आरक्षण के विषय पर पूछने पर उन्होंने टालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के अध्यक्ष इस मसले पर विचार कर आगे क्या करना है, तय करेंगे।

काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती

उल्लेखनीय है कि पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने भी गुरुवार को कहा था कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। जो लोग सोचते हैं कि बार-बार एक ही पैंतरा आजमा लिया जाएगा और अफवाहों के जरिए मुझे डराया जा सकेगा, वे गलतफहमी में हैं। विपक्ष की ये चाल कभी कामयाब नहीं होगी। चिराग ने कहा कि इस तरह की अफवाहों से उनकी पार्टी और उनका मनोबल टूटने वाला नहीं है।

ये भी पढ़ें: JMM के विधायक ने दिया EX. CM चंपई की तरह झटका, तिलमिला गए CM Hemant Soren