
दर्दनाक सड़क हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)
Karnataka Road Accident: कर्नाटक में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। मंगोली के पास एक कार और बस के बीच जोरदार टक्कर होने से यह हादसा हो गया। इस घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एसयूवी कार सोलापुर जा रही थी। इस दौरान उसकी मुंबई -बल्लारी बस से टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार, एसयूवी कार में सवार पांच यात्री और बस चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। धमाके सी आवाज सुनकर लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ जुट गई। ट्रैफिक जाम की स्थिति हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाकर जाम खुलवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस टक्कर की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद वहां लोग जुटना शुरू हो गए।
आपको बता दें कि हाल के महीनों में कर्नाटक में सड़क हादसों में कई लोगों ने की जान गई है। 8 मई को हावेरी जिले में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे। यह हादसा ब्यादगी तालुक के मोटेबेन्नूर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर हुआ था, जब एक कार ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी थी। इसके अलावा, 4 जनवरी को कर्नाटक के गडग में एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा गडग जिले के हुलाकोटी गांव के पास हुआ था।
Updated on:
21 May 2025 11:10 am
Published on:
21 May 2025 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
