25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rozgar Mela: PM मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- रोजगार देना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता

PM Modi Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (सोमवार को) रोजगार का बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने सोमवार को रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नवनियुक्त कर्मियों को 51,000 से अधिक अपॉइंटमेंट लेटर बांटे।

2 min read
Google source verification
PM Modi Rozgar Mela

PM Modi Rozgar Mela

pm modi Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (सोमवार को) रोजगार का बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने सोमवार को रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नवनियुक्त कर्मियों को 51,000 से अधिक अपॉइंटमेंट लेटर बांटे। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आठवें रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस दशक में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं जब यह गारंटी देता हूं तो पूरी जिम्मेदारी से निभाता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार देना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।


'आप इस अमृतकाल के जन और अमृतरक्षक'

आठवें 'रोजगार मेला' को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है। वे सभी देश की सेवा के साथ-साथ देश के नागरिकों की रक्षा भी करेंगे। इसलिए एक तरह से आप इस अमृतकाल के जन और अमृतरक्षक भी हैं।

'देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है'

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार रोजगार मेले का ये आयोजन एक ऐसे माहौल में हो रहा है, जब देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है। हमारा चंद्रयान और उसका रोवर प्रज्ञान लगातार चंद्रमा से ऐतिहासिक तस्वीरें भेज रहा है। ऐसे समय में आप अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सेना में आकर सुरक्षा बलों के साथ जुड़कर, पुलिस सेवा में आकर हर युवा का सपना होता है वो देश की रक्षा का प्रहरी बने, इसलिए आप पर बहुत बड़ा दायित्व होता है।

एक दशक में भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक दशक के भीतर भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में से एक होगा। यह मोदी की गारंटी है… किसी भी अर्थव्यवस्था की समृद्धि के लिए यह जरूरी है कि हर क्षेत्र आगे बढ़े। पीएम मोदी ने कहा कि आज ऑटोमोबाइल और ऑटो-कंपोनेंट्स इंडस्ट्री 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की है।

इन पदों पर हुई भर्तियां
रोजगार मेला कार्यक्रम से गृह मंत्रालय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती कर रहा है। आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला करने, उग्रवाद, वामपंथी उग्रवाद का मुकाबला करने और राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा में मदद मिलेगी।