31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को देख याद आईं सुषमा स्वराज, जिन्होंने Twitter को हेल्पलाइन बना दिया था

यूक्रेन में कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। इस संकट की घंडी में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लोग याद कर रहे है। देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भले ही आज हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन उन्होंने जिस तरीके से भारतीयों को समय पर निकालने में सक्रिय भूमिका निभाई है, उसकी चर्चा हर रोज हो रही है।

2 min read
Google source verification
 Sushma Swaraj

Sushma Swaraj

Russia Ukraine Crisis: रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया है। यूक्रेन में रूसी फाइटर प्लेन मंडरा रहे हैं और बमबारी कर रहे है। रूस की सैन्य कार्रवाई से दुनिया के सभी देश काफी चिंतित है। भारत भी रूस की इस कार्रवाई से चिंतित है। यूक्रेन में हजारों भारतीय छात्र अभी भी फंसे हुए हैं। उनको निकालने के लिए भारत सरकार अपने स्तर पर हर संभव कोशिश कर रही है। यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने में कई प्रकार की परेशानी आ रही है। इस मुश्किल घंडी में देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लोग याद कर रहे है। छात्रों के परिजनों का कहना है कि समय रहते उनको स्वदेश लाने का वैसा प्रयास नहीं किया गया, जैसा पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समय में होता था। सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज को टेक कर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

पीएम मोदी कर रहे है हाई लेवर मीटिंग
मोदी सरकार युक्रेन से छात्रों को और सभी भारतीयों को सकुशल निकालने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। इन सबके बीच लोगों को सुषमा स्वराज की खूब याद आ रही है।

यह भी पढ़ें - Russia Ukraine Crisis: 219 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंचा एयर इंडिया का विमान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया स्वागत




जिन्होंने ट्विटर को बना दिया था हेल्पलाइन
आपको बता दें कि सुषमा स्वराज के विदेश मंत्री रहते हुए भारत में संकट में विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने में खूब सक्रिय भूमिका निभाई थी। विदेश मंत्री रहते हुए सुषमा स्वराज को कोई ट्वीट करता था तो उसका तुरंत जवाब भी मिल जाता था। दुनिया के किसी कोने में फंसे भारतीयों के मदद के लिए सुषमा स्वराज सामने आती थीं।

यह भी पढ़ें - पॉलिटिक्स में आने से पहले कॉमेडियन और फिल्म स्टार थे वलोडिमिर जेलेंस्की, जानिए कॉमेडियन से राष्‍ट्रपति बनने का उनका सफर



सुषमा स्वराज का वह दिल छू लेने वाला ट्वीट
इन दिनों देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है। सुषमा स्वराज ने एक बार ट्वीट में कहा था कि अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंसे हैं तो भी वहां का भारतीय दूतावास आपकी मदद करेगा।

हमेशा सुषमा स्वराज की कमी खलेगी
सुषमा स्वराज भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन्होंने जिस तरीके से भारतीयों को समय पर निकालने में सक्रिय भूमिका निभाई थी उसकी चर्चा रोजाना हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुषमा स्वराज की तारीफ की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि उन्होंने और उनके मंत्रालय ने सुशासन देने के लिए तथा दुनिया के किसी कोने में फंसे भारतीयों की मदद के लिए सोशल मीडिया का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल किया था। एक ने लिखा कि देश को हमेशा सुषमा स्वराज जी की कमी खलेगी।

Story Loader