scriptSadhu saints will not enter in Rammandir with Danda Chhatra and paduka | दंड, छत्र और चंवर लेकर प्रवेश नहीं कर पाएंगे संत, 16 जनवरी से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू | Patrika News

दंड, छत्र और चंवर लेकर प्रवेश नहीं कर पाएंगे संत, 16 जनवरी से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू

Published: Sep 24, 2023 08:02:52 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

Danda, Chhatra, Chanwar Paduka not allowed in Ram mandir: अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर के उद्घघाटन समारोह को लेकर बड़ी खबर साामने आई है। राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है।

 Sadhu saints will not enter in Rammandir with Danda Chhatra and paduka


अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर के उद्घघाटन को लेकर तैयारियों जोरों पर है। भाजपा लोकसभा के आम चुनाव से पहले किसी भी हाल में रामलला के मंदिर को आम लोगों के लिए खोलना चाहती है। इसके लिए सूबे की योगी सरकार मिशन मोड में काम भी कर रही हैं। वहीं, अब उद्घघाटन समारोह को लेकर बड़ी खबर साामने आई है। दरअसल, राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है।

इसके मुताबिक मंदिर के उद्घाटन के समय साधु संत दंड, छत्र, चंवर व पादुका लेकर परिसर में प्रवेश नहीं कर पायेंगे। वहीं, सभी को सुरक्षा मानकों का पालन करने के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। बता दें के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मौजूद रहने की उम्मीद है।

SPG के पास रहेगी मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.