3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘CM बनना है तो इन लोगों से रहे दूर’, मामा ने दी तेजस्वी यादव को सलाह

Bihar Assembly Elections: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई और पूर्व सांसद साधु यादव साधु यादव का मानना है कि बिहार में सरकार बनाने के लिए सही रणनीति और मजबूत वोट शेयर जरूरी है।

2 min read
Google source verification

तेजस्वी यादव और साधु यादव (Photo-IANS)

Bihar Assembly Elections: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई और पूर्व सांसद साधु यादव ने राजद नेता तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, तो उन्हें जनता के बीच अधिक सक्रिय होना पड़ेगा और कुछ मौजूदा सहयोगियों से दूरी बनानी होगी।

वोट शेयर को बताया अहम

साधु यादव का मानना है कि बिहार में सरकार बनाने के लिए सही रणनीति और मजबूत वोट शेयर जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजद के पास फिलहाल करीब 33 फीसदी वोट शेयर है, जो विश्वसनीय है। अगर तेजस्वी यादव इसे 38 फीसदी तक बढ़ाने में सफल होते हैं, तो सरकार बना सकते हैं। दूसरी ओर, एनडीए यदि 40-41 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करता है, तो वह सरकार बनाने की स्थिति में होगा।

एसआईआर प्रक्रिया पर विपक्ष के आरोप खारिज

वोटर लिस्ट को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है, लेकिन साधु यादव ने एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया चुनाव आयोग की नीति के अनुसार की जा रही है, जिसमें 2003 की वोटर लिस्ट को आधार माना गया है। जिन मतदाताओं के पास सही दस्तावेज हैं, उनके नाम नहीं हटाए जाएंगे, जबकि बिना दस्तावेज वाले नामों को हटाया गया है, जो बाद में पुनः दस्तावेज जमा करने पर जोड़े जा सकते हैं।

बाहरी और प्रवासी मजदूरों पर भी टिप्पणी

साधु यादव ने कहा कि विदेशी और बाहरी मतदाताओं को चिन्हित कर उनके नाम हटाना उचित है। इसके अलावा, बिहार से बाहर काम कर रहे मजदूरों, जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं हैं, उनके नाम भी सूची से हटाए गए हैं। उन्होंने इसे पारदर्शिता की दिशा में उठाया गया जरूरी कदम बताया।

नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर गंभीर दावा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिति पर भी साधु यादव ने गंभीर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब अचेत अवस्था में हैं और पूरी तरह दवाइयों पर निर्भर हैं। जब तक दवा का असर रहता है, वे सामान्य दिखते हैं, लेकिन उसके बाद वे फिर अचेत हो जाते हैं। इस पर राजद नेता तेजस्वी यादव पहले ही सवाल उठा चुके हैं।