8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Election Result: नतीजों के बाद क्या कांग्रेस – AAP के बीच होगा गठबंधन? मतगणना से पहले संदीप दीक्षित का बड़ा बयान

कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने यह तो नहीं कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन होगा। लेकिन इतना जरूर कहा कि इस तरह का फैसला नतीजों के बाद हाई कमान लेगी।

2 min read
Google source verification

Sandeep Dikshit, Congress-AAP alliance, Delhi Assembly Election result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की काउंटिंग शुरू हो चुकी है। चुनाव के नतीजे आने से पहले ही गठबंधन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने मतगणना से पहले मीडिया से बातचीत की और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

क्या AAP और कांग्रेस के बीच होगा गठबंधन ?

संदीप से पूछा गया कि अगर चुनाव नतीजों के बाद दिल्ली में सरकार बनाने के लिए गठबंधन की स्थिति बनती है, तो क्या आप और कांग्रेस का गठबंधन होगा? इसपर उन्होंने कहा कि अभी मतगणना होने दें, फिर देखेंगे कौन जीतता है। हमें आइडिया नहीं अभी इस बारे में, इस तरह का फैसला हाई कमान लेगी।

केजरीवाल के घर एसीबी की टीम जाने पर क्या बोले संदीप

इसके अलावा कांग्रेस उम्मीदवा से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर एसीबी की टीम जाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने इसपर कोई बयान नहीं दिया। सवाल को टालते हुए संदीप ने कहा, 'हो गया, जो हो गया, रात को हो गया। अभी काउंटिंग करने दीजिये।' जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि आरोप निराधार है तो उन्होंने कहा कि कुछ आइडिया नहीं है।

भाजपा और आप के बीच कड़ी टक्कर

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच टक्कर देखें को मिल रही है। आप लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश में है, वहीं भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में अपना 27 साल का सूखा खत्म करना चाहती है। ऐसे में अगर त्रिशंकु विधानसभा की तस्वीर उभरती है तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन भी हो सकता है। आप लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA ब्लॉक का हिस्सा थी।

यह भी पढ़े- दिल्ली चुनाव का रिजल्ट आने से पहले केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम, जानिए पूरा मामला


यह भी पढ़े- दिल्ली चुनाव परिणाम रुझान: केजरीवाल, आतिशी, अवध ओझा पीछे; बीजेपी को बहुमत

यह भी पढ़े-Delhi Election Results 2025 Live Updates: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतगणना शुरू, AAP की नजर तीसरे कार्यकाल पर, BJP को 27 साल बाद वापसी की उम्मीद