
ACB team reached Kejriwal house: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) की टीम जांच के लिए पहुंची है। यह कार्रवाई उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के आदेश के बाद हो रही है, जिन्होंने आप नेताओं द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों की जांच के निर्देश दिए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मामला दिल्ली की सियासत को और गर्मा सकता है। भाजपा ने जहां आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है, वहीं ‘आप’ नेताओं का कहना है कि उनके पास सबूत हैं, जिन्हें वे जरूरत पड़ने पर सार्वजनिक करेंगे। इस बीच, ACB की टीम ने अपनी जांच तेज कर दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले भाजपा उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि ‘आप’ के 16 उम्मीदवारों को भाजपा की ओर से 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया, साथ ही मंत्री पद देने का वादा भी किया गया था। आप सांसद संजय सिंह ने भी केजरीवाल के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली में ‘आप’ की सरकार गिराने की साजिश रच रही है।
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने इस मामले की जांच के लिए भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) को निर्देश दिए हैं। उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि ‘आप’ नेताओं ने भाजपा पर विधायकों को खरीदने का गंभीर आरोप लगाया है, इसलिए इस मामले की गहराई से जांच जरूरी है।
इस मामले में दिल्ली भाजपा महासचिव विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के समर्थन में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है। उन्होंने उपराज्यपाल से अनुरोध किया कि या तो ACB इस मामले की एफआईआर दर्ज करे या किसी अन्य एजेंसी से जांच करवाई जाए।
केजरीवाल के आरोपों के बाद सुल्तानपुर माजरा से ‘आप’ उम्मीदवार और दिल्ली सरकार में मंत्री मुकेश अहलावत और द्वारका से ‘आप’ विधायक विनय मिश्रा ने भी दावा किया कि उन्हें भाजपा की ओर से ऑफर मिले थे। उनका कहना है कि उन्हें चुनाव नतीजों से पहले ही पार्टी छोड़ने के लिए पैसे और मंत्री पद का लालच दिया गया था।
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था और अब 6 फरवरी को वोटों की गिनती होगी। आम आदमी पार्टी (आप) लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है, जबकि भाजपा राजधानी में 27 साल बाद सरकार बनाने का सपना देख रही है।
यह भी पढ़ें - Delhi Elections Result 2025 से पहले और बढ़ी AAP की परेशानी, लोकनीति CSDS सर्वे में भी BJP को बहुमत
यह भी पढ़ें - दिल्ली चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने किया खुलासा, कहा- दिल्ली की जनता ने इस बार…
यह भी पढ़ें - Sadar Bazar Assembly Election Result 2025: आम आदमी पार्टी बचा पाएगी अपना किला या भाजपा लगाएगी सेंध? जानें लेटेस्ट अपडेट
Updated on:
07 Feb 2025 04:13 pm
Published on:
07 Feb 2025 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
