Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Elections Result 2025 से पहले और बढ़ी AAP की परेशानी, लोकनीति CSDS सर्वे में भी BJP को बहुमत

Delhi Elections Result 2025: लोकनीति CSDS के अनुसार कांग्रेस को 9 प्रतिशत वोट मिलने का दावा किया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Akash Sharma

Feb 07, 2025

Lokniti CSDC Survey 2025

Lokniti CSDC Survey 2025

Delhi Elections Result 2025: दिल्ली चुनाव में AAP की परेशानी कम होनें का नाम नहीं ले रही हैं। एग्जिट पोल रिजल्ट (Exit Polls) के बाद, लोकनीति CSDS (Lokniti CSDS Survey Report) ने अपने सर्वे की रिपोर्ट में भी BJP को बहुमत देने का दावा किया गया है। लोकनीति CSDS के अनुसार कांग्रेस को 9 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जताई गई है।

BJP को AAP से 5% ज्यादा वोट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को जारी लोकनीति-सीएसडीएस एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत का अनुमान लगाया गया है। लोकनीति-सीएसडीएस की रिपोर्ट के अनुसार, BJP का अनुमानित वोट शेयर 46% है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) का वोट शेयर 41% है। इसके कांग्रेस का प्रदर्शन इस चुनाव में भी निराशाजनक रहा है। कांग्रेस को 9 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। अन्य पार्टियों को 4 प्रतिशत वोट मिलने का दावा किया गया।

140 स्थानों पर हुआ सर्वे

लोकनीति-सीएसडीएस के को-डायरेक्टर और पॉलिटिकल एनालिस्ट डॉ. संजय कुमार के अनुसार, सीएसडीएस सर्वेक्षण के लिए नमूना 140 स्थानों से एकत्र किया गया। यह सर्वे महिला (42%), मुस्लिम (16%), सिख (2%), हिंदू (80%), SC (18%) वोटर्स से प्राप्त फीडबैक पर आधारित है।

एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुरूप

ये अनुमान एक्सिस माई इंडिया (Axis My India) की ओर से लगाए गए एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुरूप हैं। एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में भाजपा को 48% वोट शेयर के साथ 45 से 55 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया, जबकि AAP को 42% वोट शेयर के साथ 15-25 सीटें मिलने का अनुमान है। बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं और यहा बहुमत से सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की आवश्यकता होती है।

ये भी पढ़ें: Poll of Polls: 9 Exit Polls में 27 साल बाद BJP की सत्ता में वापसी का दावा, दो में AAP को बढ़त, कांग्रेस खाता खुलना मुश्किल