5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संगरूर उपचुनाव के लिए शुरू हुई तैयारी, AAP कर रही रोड शो, क्या मूसेवाला हत्याकांड बनेगा बड़ा मुद्दा?

Sangrur Bypoll: संगरूर लोकसभा उपचुनाव आम आदमी पार्टी के लिए उसकी साख का सवाल बन गया है तो दूसरी तरह विपक्षी दल विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद इस सीट से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुटे हैं। इस सीट पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुद्दा और गंभीर होता जा रहा है जो AAP की मुसीबतें बढ़ा रहा है।

3 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jun 16, 2022

Sangrur Bypoll  Sidhu Moosewala's murder, AAp Road show

Sangrur Bypoll Sidhu Moosewala's murder, AAp Road show

पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर 23 जून उपचुनाव होने हैं और इसको लेकर सभी दल जोरों-शोरों से तैयारी कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के लिए ये सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि ये सीट साख का सवाल बन गई है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने अपने 6 मंत्रियों को चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया है। आज दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविन्द केजरीवाल और खुद सीएम मान संगरूर में रोड शो कर रहे हैं। वहीं, विपक्षी दलों ने सिद्धू मूसेवाला के नाम पर आप को घेरने का काम शुरू कर दिया है। पंजाब कांग्रेस ने तो मूसेवाला पर एक गाना भी तैयार कर लिया है तो वही बीजेपी और अकाली दल भी कानून व्यवस्था को मुद्दा बना रहे हैं।

आम आदमी पार्टी का रोड शो
आम आदमी पार्टी आज संगरूर सीट से अपने उम्मीदवार गुरमेल सिंह के लिए आज रोड शो कर रही है। ये रोड शो भदौड़ और बरनाला इलाके में हो रहे हैं। भगवंत मान ने ट्वीट कर भदौर में रोड शो से जुड़ी वीडियो भी शेयर की है।

संगरूर लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार कौन-कौन?
इस सीट से कांग्रेस ने दलवीर गोल्डी, अकाली दल ने कमलदीप कौर, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने सिमरनजीत सिंह मान और बीजेपी ने सिंह ढिल्लों को उतारा है। वहीं, AAP की तरफ से संगरूर के जिलाध्यक्ष गुरमेल सिंह मैदान में हैं।

यह भी पढ़े- जनता नहीं, पंजाब के सरकारी विभाग हैं बिजली बिल न भरने वाले डिफाल्टर, 2,366 करोड़ रुपए है बकाया

मूसेवाला हत्याकांड को बनाया जा रहा चुनावी मुद्दा
इस सीट से AAP की जीत तो आसान मानी जा रही थी, लेकिन मूसेवाला हत्याकांड समीकरण बदल सकता है। दरअसल, मान सरकार द्वारा सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो गई। इसके बाद इस मामले को विपक्ष ने मान सरकार को घेरना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद से कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें जान से मारने की धमकी और प्रोटेस्ट भी देखने को मिले। इससे पंजाब की कानून व्यवस्था का मुद्दा कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल ने बड़ा बनाना शुरू कर दिया।

संगरूर के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने पंजाबी गीत के जरिए मूसेवाला के नाम पर चुनाव प्रचार कर रही है। जब इसपर मूसेवाला के परिवार ने आपत्ति जताई तो आम आदमी पार्टी को भी मौका मिल गया कांग्रेस को पलटवार करने का। AAP ने सीधे कांग्रेस पर गायक की मौत का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।

AAP का पलटवार
आम आदमी पार्टी ने कहा कि 'एक माँ ने अपना बेटा खोया है लेकिन कांग्रेस उस मौत पर भी राजनीति कर रही है। इस तरह की रणनीति से कांग्रेस को बचना चाहिए जिससे मूसेवाला के समर्थकों और परिवार की भावना आहत न हो।' वहीं, अकाली दल कानून व्यवस्था के साथ साथ सिखों की रिहाई के मुद्दे को उठा रही है। बीजेपी बार बार कानून व्यवस्था को मुद्दा बना रही है और बढ़ती खालिस्तानी गतिविधियों के जरिए भी AAP को घेर रही है। ऐसे में इस सीट से मुकाबला दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है।

आम आदमी पार्टी हारी तो लोकसभा में होगी साफ
बता दें कि पंजाब की सत्ता संभालने से पहले संगरूर सीट से भगवंत मान इकलौते सांसद थे। संगरूर से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। इस साल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया था।

वास्तव में, इस सीट से AAP की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन मूसेवाला की हत्या ने आप के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब आम आदमी पार्टी कैसे इस सीट के जरिए अपनी साख को बचा पाती है या नहीं, ये 26 जून को चुनावी नतीजे सामने आने के बाद ही पता चल सकेगा।

यह भी पढ़े- केजरीवाल के पंजाब दौरे से पहले खालिस्तानी समर्थकों ने दीवारों पर लिखे नारे और आपत्तिजनक शब्द