
सट्टेबाजी वाले ऑनलाइन गेम्स को नहीं मिलेगी मंजूरी, सरकार ने जारी किए नए नियम
अब आप सट्टेबाजी और दांव लगाने से जुड़े ऑनलाइन गेम नहीं खेल सकेंगे। सरकार ने गुरुवार को ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी नई गाइडलाइन जारी की है। केंद्र सरकार ने नए नियम जारी कर सट्टेबाजी वाले गेम्स को प्रतिबंधित कर दिया है। सरकार ने सट्टेबाजी और जुए से जुड़े विज्ञापनों के खिलाफ भी परामर्शी चेतावनी जारी की है। इसमें सट्टेबाजी से जुड़े प्लेटफॉर्म्स को बढ़ावा न देने की सलाह दी गई है। सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सेल्फ रेगुलेटेड ऑर्गेनाइजेशंस का एक प्रारूप भी जारी किया है। उन्होंने कहा, ऑनलाइन गेमिंग गतिविधियों से जुड़े कई एसआरओ बनाए जाएंगे। इनमें सभी हितधारकों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। हालांकि, इनमें सिर्फ इंडस्ट्री के ही प्रतिनिधि नहीं होंगे।
ऑनलाइन गेम में लगेगा दांव तो नहीं मिलेगी मंजूरी
सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहाकि, हम एक ऐसा ढांचा खड़ा कर रहे हैं, जो यह तय करेगा कि किस ऑनलाइन गेम को एसआरओ की तरफ से अनुमति दी जा सकती है। एसआरओ भी कई संख्या में होंगे। ऑनलाइन गेम को मंजूरी देने का फैसला इस बात को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा कि, उस गेम में किसी तरह से दांव या बाजी लगाने की प्रवृत्ति तो शामिल नहीं है। अगर एसआरओ को यह पता चलता है कि, किसी ऑनलाइन गेम में दांव लगाया जाता है तो वह उसे मंजूरी नहीं देगा।
गेमिंग इंडस्ट्री में स्टार्टअप्स के लिए कई मौके
सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, स्टार्टअप्स के लिए ऑनलाइन गेमिंग काफी बड़ी अपॉर्च्युनिटी के रूप में सामने आया है। इनकी अनुमति के बारे में एक अस्पष्टता थी। नए नियमों से यह दूर होगी। ऑनलाइन रियल मनी गेम, ऐसे ऑनलाइन गेम्स से है जहां यूजर जमा की गई राशि पर जीत की उम्मीद के साथ नकदी जमा करता है।
खुशी से झूमा ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन
नई ऑनलाइन गेमिंग नियमों का स्वागत करते हुए ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन के सीईओ रोलैंड लैंडर्स ने कहाकि, देश में ऑनलाइन गेमिंग के लिए सबसे पुराने, सबसे बड़े और सबसे डायवर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन के रूप में हम ऑनलाइन गेमिंग को रेगुलेटेड करने के लिए आए संशोधित नियमों का स्वागत करते हैं। यह गेमर्स और ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री लंबे समय से मांग कर रहा था। हमारा मानना है कि, यह ऑनलाइन गेमिंग के रेगुलेशन के लिए एक निर्णायक और पहला कदम है। यह इंडस्ट्री को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित करेगा।
Updated on:
07 Apr 2023 08:00 am
Published on:
06 Apr 2023 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
