20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSS प्रमुख मोहन भागवत की बढ़ाई गई सुरक्षा, मोदी और शाह जैसा मिलेगा कवर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) की सुरक्षा अब और मजबूत हो गई है। अब मोहन भागवत की सुरक्षा जेड प्लस (Z+) से बढ़ाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) कर दी गई है। संघ प्रमुख को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जैसी सुरक्षा मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) की सुरक्षा अब और मजबूत हो गई है। अब मोहन भागवत की सुरक्षा जेड प्लस (Z+) से बढ़ाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) कर दी गई है। संघ प्रमुख को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जैसी सुरक्षा मिली है। दरअसल, संघ प्रमुख की सुरक्षा की समीक्षा के आधार पर यह फैसला लिया गया है कि उनकी सुरक्षा को और मजबूत किया जाए।

गृह मंत्रालय ने लिया फैसला

गृह मंत्रालय ने समीक्षा बैठक के बाद ये फैसला लिया है। समीक्षा बैठक के दौरान पता लगा था कि गैर बीजेपी शासित राज्यों में मोहन भागवत की सुरक्षा में ढिलाई बरती गई। यह फैसला संभावित खतरे के बाद लिया गया है। संघ प्रमुख को अब तक जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई थी, जिसमें CISF से अधिकारी और गार्ड शामिल थे। लेकिन अब इसे ASL लेवल तक किया जा रहा है। भागवत की सुरक्षा में अपडेट जानकारी सभी राज्यों को दे दी गई है।

कार्यक्रम से पहले टीम करेगी निरीक्षण

बता दें कि ASL स्तर की सुरक्षा के अनुसार इसमें संबंधित पुलिस, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य और अन्य विभागों जैसी स्थानीय एजेंसियों की भी भागेदारी होती है। यानी जिस स्थान पर कार्यक्रम के लिए भागवत जाएंगे पहले से ही एक टीम मौके का निरीक्षण करने के लिए जाएगी। उसके बाद ग्रीन सिग्नल मिलेगा फिर उन्हें वहां जाने की इजाजत दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-PDP ने 17 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट