script'Set deadlines not just…': Kharge's son slams Shah's Ram Mandir declaration | राम मंदिर पर अमित शाह के बयान पर खरगे के बेटे ने बताया राम-राज का मतलब | Patrika News

राम मंदिर पर अमित शाह के बयान पर खरगे के बेटे ने बताया राम-राज का मतलब

Published: Jan 08, 2023 02:09:48 pm

गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2024 तक अयोध्या का राम मंदिर तैयार हो जाएगा, जिसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने निशाना साधते हुए राम-राज का मतलब बताया है।

set-deadlines-not-just-kharge-s-son-slams-shah-s-ram-mandir-declaration.jpg
'Set deadlines not just…': Kharge's son slams Shah's Ram Mandir declaration
कर्नाटक कांग्रेस के प्रवक्ता व खरगे के बेटे प्रियांक खड़गे ने राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख की घोषणा करने के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। प्रियांक ने शाह से देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच नौकरी की खाली पदों को भरने के लिए समय सीमा तय करने पर ध्यान देने के लिए कहा। प्रियांक खड़गे ने ट्वीट करते हुए कहा कि "यह जानकर अच्छा लगा कि राम मंदिर अगले साल 1 जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से गुहार है कि न केवल मंदिर के लिए बल्कि सरकारी नौकरी के खाली पदों को भरने के लिए समय-सीमा निर्धारित करना चाहिए। आखिरकार राम-राज का मतलब सभी के लिए शांति और समृद्धि है।"
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.