27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bus Accidents: आग का गोला बनी बस और 17 जिंदगियां हुईं खाक, दूसरी बस का टायर फटने से 10 लोग मरे

Bus Accidents: कर्नाटक और तमिलनाडु में हुए बस हादसे में कई लोग मारे गए। तमिलनाडु में बस का अगला टायर फटने से हादसा हुआ। वहीं, कर्नाटक में बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही बस एक लॉरी से टकरा गई।

2 min read
Google source verification
स्लीपर बस में लगी आग

बस में लगी आग (प्रतिकात्मक फोटो)

Bus Accidents: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में आज सुबह एक प्राइवेट बस में आग लग गई। इस हादसे में 17 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी। तभी NH-48 बस एक लॉरी से टकरा गई। घटना की सूचना मिलने पर कर्नाटक पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में 9 लोगों की मौत

तमिलनाडु में बुधवार देररात भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए। तिरुचि से चेन्नई जा रही तमिलनाडु पथ परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, फिर दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रही दो कारों से बस की जोरदार भिड़ंत हो गई।

बस का टायर फटने से हुआ हादसा

पुलिस ने कहा कि देर रात एझुथुर इलाके मे सड़क हादसे की सूचना मिली। तमिलनाडु पुलिस ने कहा कि बस के अगले टायर के अचानक फटने से ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। इससे दुर्घटना हुई। स्थानीय लोगों ने कहा कि हादसा इतना भयावह था कि दोनों कारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। मृतकों में से सात लोग दोनों कार में सवार थे। वहीं, घायलों को फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दो अन्य लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में बच्चे भी शामिल

पुलिस ने बताया कि मृतकों में चार पुरुष, चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। चार अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार चल रहा है। दुर्घटना की गंभीरता के कारण कुछ मृतकों की पहचान में शुरुआती तौर पर कठिनाई हुई।

जानकारी के अनुसार, एक कार में करूर के आभूषण व्यवसायी राजरतिनम (69), उनकी पत्नी राजेश्वरी (57) और चालक जयकुमार (45) सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी कार में पुदुक्कोट्टई जिले के पिल्लै थन्नीर पंधाल इलाके के निवासी मुबारक और ताज बिरका थे। एक अन्य मृतक सिराजुद्दीन बताए जा रहे हैं, जो कनाडा जा रहे एक रिश्तेदार को चेन्नई हवाई अड्डे पर छोड़कर लौट रहे थे। हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। बाद में स्थिति सामान्य की जा सकी।