6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रद्धा मर्डर के आरोपी आफताब ने कोर्ट से कहा, बेल याचिका गलती से दायर हुई

Shraddha Murder Case साकेत कोर्ट दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस में अचानक रोचक हो गया। जब आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने कहाकि, उसने बेल याचिका नहीं दाखिल की है। तो जज चौंक गए। और इस केस की अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी। #AaftabAminPoonawala

2 min read
Google source verification
aftab.jpg

श्रद्धा मर्डर के आरोपी आफताब ने कोर्ट से कहा, बेल याचिका गलती से दायर हुई

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने शनिवार को साकेत कोर्ट दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बताया कि, उसने वकालतनामा पर हस्ताक्षर जरूर किए थे, पर वह नहीं जानता था कि, यह याचिका जमानत अर्जी दाखिल करने के लिए दायर की जा रही है। आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया था। आफताब ने साकेत कोर्ट को बताया कि, उनकी ओर से जमानत की अर्जी गलती से चली गई है। कोर्ट अब इस मामले पर 22 दिसंबर को सुनवाई करेगी। शुक्रवार को आफताब ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। कोर्ट ने 9 दिसंबर को आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी थी। फिलहाल आफताब तिहाड़ जेल में बंद है। आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।

आफताब का अनुरोध, वकील मुझसे बात करे

साकेत कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी ने कहा कि, अदालत को आफताब पूनावाला से ईमेल के जरिए सूचना मिली कि जमानत याचिका गलती से दाखिल कर दी गई है। हालांकि, जब कोर्ट ने उससे पूछा कि, क्या जमानत याचिका लंबित होनी चाहिए, तो आफताब ने कहा, मैं चाहूंगा कि वकील मुझसे बात करे और फिर जमानत याचिका वापस ले लें।

22 दिसंबर को होगी बेल रिट की सुनवाई

आफताब के इस बयान के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी ने कहा कि, तब तक जमानत याचिका लंबित रहेगी और जब आरोपी वकील से मिल लेगा, तभी यह फैसला होगा कि जमानत याचिका पेश की जाएगी या नहीं। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 दिसंबर की तारीख तय की है।

आफताब से मिलने 19 दिसंबर को तिहाड़ जेल जाएंगे वकील

आफताब के वकील एमएस खान ने बताया कि, वह 19 दिसंबर को उससे मिलने तिहाड़ जेल जाएंगे। 15 दिसंबर को बेल याचिका दायर की थी। उसके बाद 16 दिसंबर को सुनवाई होनी थी, लेकिन पुलिस ने कह दिया कि डीएनए मैच हो गया है। कल कुछ डॉक्यूमेंट्स फाइल करने थे, इसलिए आज सुनवाई हुई।

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

उधर दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई। आफताब की पॉलीग्राफ टेस्ट रिपोर्ट बुधवार को फॉरेंसिक साइंसेज लैब ने पुलिस को सौंपी। जिसमें श्रद्धा की हड्डियों का मिलान पिता के डीएनए से हो गया है।

यह भी पढ़े - श्रद्धा मर्डर के आरोपी आफताब ने दी जमानत की अर्जी, शनिवार को होगी सुनवाई

यह भी पढ़े - श्रद्धा मर्डर केस में मिलेगा न्याय, पिता बोले दिल्ली पुलिस पर है भरोसा