
Shraddha murder case: Bones recovered from Mehrauli forest match with DNA of victim’s father
Shraddha murder case: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले की जांच कर रही पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि श्रद्धा मर्डर केस में कुछ हड्डी के नमूने श्रद्धा के पिता के DNA से मैच हो गए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस ने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से जो हड्डियों को इकट्ठा किया था वो श्रद्धा के ही हैं।
श्रद्धा की हत्या इसी साल मई में उनके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने की थी, जिसके बाद उसने श्रद्धा के शव को 35 से अधिक टूकड़ों में काट कर जंगल में फेक दिया था। पुलिस के मुताबिक हत्या 18 मई को हुई थी, लेकिन यह मामला पिछले महीने सामने आया। जब पुलिस ने हत्यारे आरोपी को महरौली स्थित उसके फ्लैट से गिरफ्तार किया।
पिता ने 10 नवंबर को दर्ज कराई शिकायत
श्रद्धा के पिता को जब श्रद्धा के दोस्त ने लापता होने की सूचना दी तब श्रद्धा के पिता ने 10 नवंबर को लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने श्रद्धा के लिव-इन-पार्टनर आफताब पूनावाला को गिरफ्तार किया और फिर खुद आरोपी हत्यारे आफताब ने कबूल किया कि उसने श्रद्धा की हत्या कर दी है।
मुंबई पुलिस ने नहीं की ईमानदारी से जांच, दिल्ली पुलिस भरोसा: श्रद्धा के पिता विकास वॉकर
इसी महीने 6 दिसंबर को श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप लगाते हुए कहा कि मुंबई की वसई पुलिस अगर अपना काम ईमानदारी से करते तो मेरी बेटी जिंदा होती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हमें भरोसा दिलाया है कि हमें न्याय मिलेगा। मुझे दिल्ली पुलिस पर पूरा भरोषा है। इसके अलावा उन्होंने आरोपी हत्यारे आफताब के माता-पिता से भी इस हत्या के बारे में पूछताछ करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: श्रद्धा मर्डर केस में मिलेगा न्याय, पिता बोले दिल्ली पुलिस पर है भरोसा
Updated on:
15 Dec 2022 01:55 pm
Published on:
15 Dec 2022 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
