एस्ट्रोनॉट नंबर 634 बने शुभांशु शुक्ला, ISS में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय
भारत के शुभांशु शुक्ला गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवेश करने वाले 634वें अंतरिक्ष यात्री बन गए। अंतरिक्ष स्टेशन में पहुंचने पर उन्हें मिशन कमांडर पेगी व्हिटसन और 'एक्सपीडिशन 73' के सदस्यों ने गर्मजोशी से गले लगाकर और हाथ मिलाकर स्वागत किया।