23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहनों को एक दूसरे से हुआ प्यार, Live In में रही 4 साल, फिर लड़के के साथ…

दिल्ली की रोशनी और बरेली की दिशा (बदले हुए नाम), जो आपस में फुफेरी बहनें थीं, एक अनोखे रिश्ते में बंध गईं। दोनों के बीच प्यार पनपा और वे एक-दूसरे की जिंदगी का हिस्सा बन गईं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Apr 07, 2025

AI Generated Image

AI Generated Image

दिल्ली से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां दो फुफेरी बहनों के बीच प्यार की ऐसी दास्तान शुरू हुई, जिसने सबको चौंका दिया। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी (Live In) बिताने की कसमें खाईं और चार साल तक दिल्ली में साथ रहीं। इस दौरान उन्होंने अपने समलैंगिक रिश्ते को मजबूती से निभाया और साथ जीने का इरादा पक्का किया। लेकिन अब उनकी यह अनोखी प्रेम कहानी एक दुखद मोड़ पर आ पहुंची है। उनका रिश्ता टूटने की कगार पर खड़ा है, और जो कभी प्यार की मिसाल था, वो अब खत्म होने की ओर बढ़ चला है।

क्या है मामला?

दिल्ली की रोशनी और बरेली की दिशा (बदले हुए नाम), जो आपस में फुफेरी बहनें थीं, एक अनोखे रिश्ते में बंध गईं। दोनों के बीच प्यार पनपा और वे एक-दूसरे की जिंदगी का हिस्सा बन गईं। दोनों ने पति-पत्नी की तरह साथ रहने का वादा किया और दिल्ली में साथ जीवन बिताने लगीं। मगर उनकी यह प्रेम कहानी तब टूट गई, जब इसमें एक लड़के की एंट्री हुई। दिशा का दिल अब किसी और के लिए धड़कने लगा था। उसने रौशनी को छोड़ दिया और एक लड़के के प्यार में पड़कर बरेली लौट आई। अकेली रह गई रौशनी अब टूट चुकी है और उसने पुलिस के सामने जाकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

बुआ की बेटी दिशा के प्यार में रोशनी

जानकारी के अनुसार, रोशनी नई दिल्ली के सरिता विहार की रहने वाली है, जबकि दिशा उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भमोरा की निवासी है। रोशनी बरेली के एसएसपी कार्यालय पहुंची, जहां वह अपनी व्यथा सुनाते हुए फूट-फूटकर रो पड़ी। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी बुआ की बेटी दिशा से गहरा प्यार करती है। दोनों चार साल से दिल्ली में एक ही कमरे में साथ रह रहे थे, लेकिन अब दिशा ने उसका साथ छोड़ दिया और उसके साथ मारपीट भी की।

पैसा और जेवरात लेकर फरार दिशा

रोशनी ने खुलासा किया कि दिशा ने अपने माता-पिता के इलाज का बहाना बनाकर चार सालों में उससे धीरे-धीरे करके कुल 3 लाख रुपये ले लिए। जब रोशनी ने अपने पैसे वापस मांगे, तो दिशा ने उसके साथ गाली-गलौज की और हाथापाई पर उतर आई। इतना ही नहीं, 9 मार्च को दिशा ने रोशनी की अनुपस्थिति का फायदा उठाया और दिल्ली से उसके दो मोबाइल, दो सोने की अंगूठियां और दो जोड़ी सोने के कुंडल चुराकर बरेली चली गई।

जांच में जुटी पुलिस

रोशनी का आरोप है कि दिशा की जिंदगी में अब एक लड़का आ गया है, जिससे वह प्यार करने लगी है और इसी वजह से वह उससे किनारा कर रही है। रौशनी का दावा है कि दिशा ने उसे छलावा दिया और साथ जीने-मरने के वादों को तोड़ डाला। अभी पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें : आधी रात बीच सड़क पर गर्लफ्रेंड को मारा चाकू, फिर खुद का भी काटा गला