22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ों पर फिर बर्फबारी, दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी, कई राज्यों में सर्दी-कोहरा का डबल अटैक

Weather Report: उत्तर भारत इस वक्त शीतलहर की चपेट में है। इस बीच अब भारत मौसम विज्ञान ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली में भी मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है।

2 min read
Google source verification
Weather Report

Weather Report

weather report बीते कुछ दिनों से पूरा उत्तर भारत सर्दी और कोहरे की चपेट में है। पश्चिमी डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम करवट ले सकता है। पहाड़ों पर एक बार फिर से बर्फबारी हो रही है। बीती रात दिल्ली—एनसीआर में बूंदाबांदी हुई है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं उत्तर भारत सहित कई राज्यों में सर्दी और कोहरे का डबल अटैक जारी है। हालांकि दो दिन में ठंड से राहत मिली थी लेकिन बदलते मौसम की वजह से एक बार फिर से सर्दी तेज हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली, यूपी, हरियाणा सहित कई राज्यों में बूंदाबारी होने संभावना है।


राजधानी दिल्ली में मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। बुधवार देर रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली—एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान अब बढ़ने लगा है। तेज हवाओं के साथ हल्कि बूंदाबांदी का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।


कोहरे के कारण यातायात पर भी प्रभावित हो रहा है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण 95 ट्रेन देरी से चल रही हैं। वहीं, दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने ट्वीट किया, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम दृश्यता में उड़ानों का परिचालन जारी रखने के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर! कई फ्लाइट्स लेट, ट्रेनें रद्द, इन राज्यों में अलर्ट


मौसम विभाग का अनुमान है कि लाहौल स्पीति, चंबा और किन्नौर में आने वाले तीन दिन हिमपात की संभावना है। वहीं, शिमला में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभगा के अनुसार, 18 जनवरी के बाद फिर से राज्य में बारिश और हिमपात होगा। इसके अलावा बदरी-केदार समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार (11 जनवरी) को साल की पहली बर्फबारी हुई। केदारनाथ में तापमान माइनस में जा रहा है। मंदिर परिसर और मार्ग दोनों ही बर्फ की सफेद चादर से ढक चुके हैं।

यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड से कांप रहा उत्तर भारत, दिल्ली में यलो अलर्ट, 40 फ्लाइट लेट, 327 ट्रेनों की थमी रफ्तार


पश्चिमी डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत में मौसम करवट बदली है। कल से कई जगह बूंदाबादी होने से तापमान में गिरावट आई है। अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा होने की संभावना है। इसके अलावा पंजाब हरियाणा और दिल्ली में 15 और 16 जनवरी के बीच शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में अलगे 24 घंटे घने कोहरे को लेकर अलर्ट है।