दरअसल, स्मृति ईरानी द्वारा संसद में सोनिया गांधी व कांग्रेस पार्टी के नेता से माफी की मांग किये जाने बाद हंगामा मच गया। इस हंगामे के कारण सदन को स्थगित कर दिया गया। इस दौरान जब सोनिया गांधी सदन से बाहर जाने लगीं तो उनके खिलाफ नारेबाजी होने लगी। सोनिया गांधी इसके बाद रमा देवी के पास गईं और कहा कि अधीर रंजन ने इस मामले में माफी मांग ली है। उन्होंने बीजेपी नेता रमा देवी से बातचीत में कहा, "मेरा नाम क्यों लिया जा रहा है?" इस पर स्मृति ईरानी सोनिया गांधी के पास गईं और कहा कि "मैम मैं आपकी क्या मदद कर सकती हूँ? मैम मैंने आपका नाम लिया है।"
स्मृति ईरानी के इतना कहने पर सोनिया गांधी भड़क गईं। उन्होंने सीधा स्मृति ईरानी से कहा, "Don't Talk to me." इसके बाद दोनों नेत्रियों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई जोकि 2-3 मिनट तक चली। दोनों पक्षों के सांसदों ने आकर दोनों को अलग किया तब जाकर मामला शांत हुआ।
राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहने वाले अधीर रंजन चौधरी पर बरसीं स्मृति ईरानी, कांग्रेस ने कहा- एक चूक को न बनाएं मुद्दा
आज लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमर्यादित और अपमानजनक व्यवहार किया! लेकिन क्या स्पीकर इसकी निंदा करेंगे? क्या नियम सिर्फ विपक्ष के लिए होते हैं?
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 28, 2022
इस नोकझोंक के बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर स्मृति इरानी के खिलाफ एक्शन की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आज लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमर्यादित और अपमानजनक व्यवहार किया! लेकिन क्या स्पीकर इसकी निंदा करेंगे? क्या नियम सिर्फ विपक्ष के लिए होते हैं?"