
Sourav Ganguly
नई दिल्ली। देशभर में महामारी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है। BCCI अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है। 49 साल के सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर लगातार उनपर निगरानी रखे हुए हैं। गांगुली दोनों टीके लगा चुके है। वे सभी पेशेवर गतिविधियों में भाग लेते हुए बड़े पैमाने पर यात्रा कर रहे हैं।
सोमवार रात को हुआ टेस्ट
पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली का सोमवार रात आरटी-पीसीआर परीक्षण हुआ था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोविड—19 संक्रमित पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर सोमवार देर रात उन्हें अस्पताल ले जाया गया। गांगुली पहली बार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले उनके परिवारवालों को कुछ महीने पहले कोरोना हुआ था
गांगुली की हालत स्थिर
सौरव गांगुली के स्वास्थ्य पर नजर रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उन्हें कल रात वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया था। उन्हें दवा दी गई है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
साल के शुरुआत में आया था हार्ट अटैक
बता दें कि गांगुली को इस साल की शुरुआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ हृदय संबंधी समस्याओं के बाद उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी की गई थी। इसी साल की शुरुआत में सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। हालांकि, उसके बाद वह ठीक हो गए थे और लगातार काम कर रहे थे।
Published on:
28 Dec 2021 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
