
क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबल रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच के लिए भारतीय रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने फाइनल मैच को देखने के लिए लोगों की भारी मांग को देखते हुए नई दिल्ली से अहमदाबाद के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने यहाँ बताया कि विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद जाने के लिए भारी भीड़ है। सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। इस कारण से हवाई जहाजों के किराए भी 20,000 से 40,000 रुपये तक पहुंच गये हैं। रेलवे ने इसे देखते हुए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
जानिए कितना लगेगा किराया
अधिकारियों के अनुसार ट्रेन में सीटें उपलब्ध हैं और सीटों के किराये सर्ज एयर फेयर की तुलना में कई गुना कम हैं। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली और साबरमती (अहमदाबाद) के बीच आने जाने का स्लीपर श्रेणी का किराया 620 रुपये, एसी-3 इकोनॉमी का 1525 रुपये, एसी-3 का 1665 रुपये, एसी-2 का 2245 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 3490 रुपये रखा गया है।
टाइम टेबल की पूरी जानकारी
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह नई दिल्ली-साबरमती-नयी दिल्ली ट्रेन (02265/02266) आज शाम पांच बजे नयी दिल्ली से रवाना होगी और कल सुबह 7.15 बजे साबरमती पहुंचेगी। इस दौरान शाम 7.20 बजे अलवर, रात 9.20 बजे जयपुर, रात 11.23 बजे अजमेर, रात 2.12 बजे फालना, तडके 3.40 बजे आबू रोड व सुबह 4.45 बजे पालनपुर होते हुए रविवार सुबह 7.15 बजे साबरमती (अहमदाबाद) पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- टाइम मैगजीन में छाए भारतवंशी, दुनिया के सबसे प्रभावशाली लिस्ट में अजय बंगा सहित 9 शामिल
ट्रेन में होंगे कुल 22 कोच
फिर मैच खत्म होने के बाद मध्य रात्रि पश्चात 2:30 बजे साबरमती से ट्रेन चलेगी और शाम सात बजे नई दिल्ली लौटेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। जिसमें 3 फर्स्ट एसी, 3 सैकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 5 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 द्वितीय शयनयान व 2 पावर कार होंगे।
यह भी पढ़ें- झारखंड : सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, बारात से लौट रहे थे वापस
होटलों का किराया एक लाख से ऊपर
भारतीय टीम के आइसीसी वनडे विश्व कप-2023 के फाइनल में पहुंचने के बाद पूरा देश क्रिकेट की खुमारी में डूब गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां क्रिकेट का जुनून प्रशंसकों के सिर चढक़र बोल रहा है। होटलों का किराया कई गुना बढ़ गया है। अहमदाबाद और उसके आसपास के लग्जरी होटलों का एक दिन का किराया एक लाख रुपए से ऊपर पहुंच गया है। दो से तीन हजार रुपए प्रतिदिन किराए वाले आम होटल 15 से 20 हजार रुपए तक वसूल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- लोन के इस मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, किसान नहीं कर्जदार, ना हो उनकी क्रेडिट रेटिंग प्रभावित
Published on:
18 Nov 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
