
Special train: पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद और ओखा के बीच भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी स्पेशल ट्रेन चलेगी। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जन्माष्टमी त्योहार के मद्देनजर अहमदाबाद और ओखा के बीच जन्माष्टमी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन विशेष कराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन संख्या 09463/09464 अहमदाबाद-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल (कुल 2 ट्रिप): ट्रेन संख्या 09463 अहमदाबाद-ओखा स्पेशल 26 अगस्त सोमवार को अहमदाबाद से 1710 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन प्रातः 0310 बजे ओखा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09464 ओखा-अहमदाबाद स्पेशल 27 अगस्त मंगलवार को ओखा से प्रातः 0530 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 1500 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
अहमदाबाद-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल रेलवे मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन चांदलोडिया, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, थान, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खंभालिया एवं द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के 3 कोच और जनरल श्रेणी के 10 कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 09463/09464 की बुकिंग आज से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है।
Published on:
25 Aug 2024 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
