6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों को कुचला, एक की मौत, गुस्साएं लोगों ने दिल्ली-जयपुर हाइवे किया जाम

Haryana: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक कावड़िए की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

गुरुग्राम दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक कावड़िए की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। मृतक की पहचान हेमंत मीणा के तौर पर हुई है, जो राजस्थान के कोटपूतली का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

सरकारी नौकरी और 50 लाख मुआवजा देने की मांग

वहीं, इस घटना के बाद गुस्साए कावड़ियों ने दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस हाइवे को पूरी तरह से जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने पीड़ित के परिवार को सरकारी नौकरी और 50 लाख मुआवजा देने की मांग की। हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस की तैनाती की गई। मृतक के साथी अंकित सिंह ने बताया कि हमारी कांवड़ जा रही थी, इसी बीच एक ओवरलोडेड तेज रफ्तार ट्रक ने हमारे साथी को जोरदार टक्कर मारी और उसे कुचल दिया। इस घटना में हेमंत की मौत हो गई। हम यात्रा में आगे निकल चुके थे, स्थानीय लोगों ने हमें हादसे के बारे में बताया तो हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।

कई घंटे तक जाम में फंसी रही गाड़ियां

इस हादसे के बाद जाम के चलते स्थानीय लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। कई घंटे तक गाड़ियां जाम में फंसी रही। सौरभ आनंद ने बताया कि रात करीब 12 बजे से जाम में फंसे हुए हैं। गाड़ी आगे नहीं जा सकती है और ना ही पीछे। बहुत बुरी स्थिति है, कई घंटे हो गए, अब तक जाम नहीं खुल सका है।

ये भी पढ़ें: लोकसभा में जाति जनगणना की मांग को लेकर हंगामा