25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देशभर के अस्पतालों में 27 दिसंबर को होगा मॉक ड्रिल

कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देशभर के अस्पतालों में 27 दिसंबर को मॉक ड्रिल होगा। हालांकि अभी इस बारे में सरकार की ओर से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

2 min read
Google source verification
states

States to undertake mock drills in hospitals on 27 December as govt steps up Covid preparedness (file photo)

चीन में कोरोना से लगातार हालात बिगड़ रहे हैं, जिसके कारण देश में भी कोरोना के खतरे बढ़ गए हैं। इसी बीच भारत सरकार ने दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है। वहीं अब सरकार कोरोना से निपटने के लिए देशभर के सभी अस्पतालों का जायजा लेना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार यानी 27 दिसंबर को देश भर के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस मॉक ड्रिल के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सरकारी अस्पतालों का दौरा कर सकते हैं।

इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शुक्रवार यानी आज दोपहर तीन बजे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक वर्चुअल बैठक में इस बारे में परामर्श जारी करेंगे। इसके अलावा त्योहारी सीजन और नए साल को देखते हुए कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन भी सरकार जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें: भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी, नाक में दवा की सिर्फ एक बूंद कोरोना से बचाएगी

कोरोना को लेकर आर्मी ने जारी की एडवाइजरी
कोरोना के बढ़ते खतरों के बीच इंडियन आर्मी ने एडवाइजरी कर दी है, जिसमें सभी जवानों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है। सभी जवानों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही कोरोना टेस्ट कराने और पॉजिटिव आने पर 7 दिन तक क्वारैंटाइन रहने का आदेश दिया गया है।

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए दिशानिर्देश
दुनिया में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस बीच कोयंबत्तूर एयरपोर्ट पर यात्री मास्क पहने नजर आए। एयरपोर्ट पर यात्रियों का कोविड टेस्ट भी किया जा रहा है।

कोरोना की तैयारियों को लेकर शुरू हुआ बैठकों का दौर
पिछले दो दिनों में देश भर के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में कोविड-19 की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें कर चुके हैं। वहीं सरकार ने यह भी कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर आने वाले लगभग 2 प्रतिशत यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं, कोरोना समीक्षा बैठक के बाद केजरीवाल ने तैयारियों के बारे में दी जानकारी