15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडिया गेट पर लगेगी नेता जी की मूर्ति, पीएम मोदी ने ट्वीट की तस्वीर

दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है। साथ उन्होंने नेताजी की प्रतिमा वाली तस्वीर ट्वीट की है। नेताजी की यह मूर्ति ग्रेनाइट की बनी होगी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर 23 जनवरी को इसका अनावरण किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Statue Of Subhash Chandra Bose

Statue Of Subhash Chandra Bose

दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है। साथ उन्होंने नेताजी की प्रतिमा वाली तस्वीर ट्वीट की है। नेताजी की यह मूर्ति ग्रेनाइट की बनी होगी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर 23 जनवरी को इसका अनावरण किया जाएगा। पीएम मोदी ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब केंद्र सरकार ने इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर जलने वाली लौ को नेशनल वॉर मेमोरियल की लौ के साथ मर्ज (विलय) करने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस सहित विपक्षी दल केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

इंडिया गेट पर लगाई जाएगी नेता जी की मूर्ति
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि इस समय जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा।

23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का होगा अनावरण
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी। मैं नेताजी की जयंती 23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा।

यह भी पढ़े- स्वास्थ्य मंत्रालय इन 6 राज्यों में कोविड स्थिति पर चिंतित, यहां तेजी से फैल रहा संक्रमण

23 जनवरी से शुरू होगा गणतंत्र दिवस का जश्न
आपको बता दें कि बीते दिनों केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस को लेकर बड़ा फैसला किया था। सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया है कि देश में अब गणतंत्र दिवस के जश्न की शुरुआत 24 जनवरी की जगह 23 जनवरी से होगी। बताया गया है कि सरकार ने यह कदम सुभाष चंद्र बोस की जयंती को भी गणतंत्र दिवस के जश्न में शामिल करने के लिए उठाया है।

यह भी पढ़े- कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3 लाख 47 हजार नए केस, 2.51 लाख रिकवर