26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक भर्ती परीक्षा में छात्रा के एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की अश्लील फोटो, मचा बवाल

कर्नाटक शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाली एक उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में एक्ट्रेस सनी लियोन की तस्वीर छप गई। अब ये फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। कर्नाटक शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
sunny leone

sunny leone

सरकारी नौकरी के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करते है तो फॉर्म को डिटेल अच्छे तरह चेक करके ही भरते है। छोटी सी गलती की वजह से उनको आवेदन कैंसिल हो सकता है। कर्नाटक शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाली एक उम्मीदवार के साथ ऐसा हुआ जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया। उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में अभिनेत्री सनी लियोनी की तस्वीर छपी हुई है। अब ये फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है। सनी लियोनी की फोटो को लेकर बवाल मचा हुआ है। मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने जांच के आदेश दे दिए है।


कथित एडमिट कार्ड का स्क्रीन ग्रैब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। मामला बढ़ने के बाद राज्य शिक्षा प्रशासन ने जांच शुरू कर दी। इस मसले पर विपक्ष ने भी सरकार पर तीखा वार किया है। कर्नाटक सरकार और विपक्ष के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया है।


कर्नाटक कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरपर्सन बीआर नायडू ने कहा कि राज्य के शिक्षा विभाग ने उम्मीदवार के बजाय हॉल टिकट पर पूर्व एडल्ट स्टार की तस्वीर छापी है। नायडू ने कन्नड़ में ट्वीट लिखा, टीचर एडमिट कार्ड टिकट में उम्मीदवार की फोटो के बजाय शिक्षा विभाग ने पूर्व एडल्ट स्टार एक्ट्रेस सनी लियोन की फोटो छापी थी। हम उस पार्टी से क्या उम्मीद कर सकते हैं जिसने विधानसभा के अंदर गंदी फिल्में देखीं।

यह भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती परीक्षा में अधिकारियों की मनमानी, पात्र उम्मीदवारों को ही कर दिया बाहर


बीसी नागेश के कार्यालय ने नायडू के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को एक फोटो अपलोड करनी होती है। सिस्टम जो भी फोटो फाइल में अटैच करता है वह उसे लेता है। इसके बारे में उम्मीदवार से पूछा गया गया कि क्या उसने अपने एडमिट कार्ड पर सनी लियोन की फोटो लगाई है। महिला उम्मीदवार ने कहा कि उसके पति के दोस्त ने उसकी जानकारी अपलोड की है। कर्नाटक शिक्षा विभाग ने घोषणा की कि वह एक जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करेगा।